पंचायत चुनाव में शानदार जीत से गदगद हुए सीएम फडणवीस, जनता ने फिर जताया विश्वास

CM Fadnavis is happy with huge victory in Panchayat elections
पंचायत चुनाव में शानदार जीत से गदगद हुए सीएम फडणवीस, जनता ने फिर जताया विश्वास
पंचायत चुनाव में शानदार जीत से गदगद हुए सीएम फडणवीस, जनता ने फिर जताया विश्वास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रदेश की जनता को राज्य सरकार के कामों पर विश्वास है। इसी लिए भाजपा को ग्राम पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत हासिल हुई है। मंगलवार को मंत्रालय में सीएम ने कहा कि सरकार के सामने कई चुनैतियां हैं, जनता जान रही हैं कि हम इमानदारी और प्रमाणिकता से उससे निपटने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी सरकार के समय जिस तरह गड़बड़ी हुई थी, वैसा अब नहीं हो रहा है। इस कारण जनता हम पर विश्वास जता रही है। गौरतलब है कि राज्य में पहले चरण में हुए 3 हजार 131 ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं। यह चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा गया है फिर भी भाजपा दावा कर रही है कि पार्टी के सबसे ज्यादा सरपंच चुने गए हैं। 

सरपंचों की सूची जारी करेगी भाजपा 

प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव भले ही पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा गया, लेकिन भाजपा ने हर जिले में अलग-अलग पैनल बनाया था। हमने चुनाव गठबंधन करके लड़ा। चुनाव जीतने वाले सरपंचों ने भाजपा कार्यालय आकर जीत का जश्न मनाया है। पार्टी इसी आधार पर कह रही है कि हमारे सबसे अधिक सरपंच चुने गए हैं। मुनगंटीवार ने कहा कि कांग्रेस को लगातार हार मिल रही है। इसलिए पार्टी झूठा दावा कर जनता के बीच भ्रम फैला रही है। भाजपा की तरफ से जिलेवार सरपंचों की सूची तैयार की जा रही है। जिसे सप्ताह भर में सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इसके बाद सच्चाई सामने आएगी। मुनगंटीवार ने कहा कि कांग्रेस के नेता अभी से सपना देखने लगे हैं कि साल 2019 में उनकी सरकार आ जाएगी। पार्टी के नेताओं ने मंत्री पद के लिए विभागों का बंटावार भी कर लिया है। पार्टी जनता से कटी हुई है। इसलिए उसे हकीकत समझ नहीं आ रही है

Created On :   10 Oct 2017 1:28 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story