- Home
- /
- बेटी ने CM फडणवीस को डांटा- 'कचरा...
बेटी ने CM फडणवीस को डांटा- 'कचरा किया तो मोदी जी से करूंगी शिकायत'

डिजिटल डेस्क, पुणे। आज कल बच्चे काफी समझदार हो गए हैं, वे कई बार ऐसी बाते कर जाते हैं, जिससे अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्यारी सी बिटिया ने कुछ इसी तरह अपने पिता को मजाक-मजाक में चेतावनी दे डाली। 8 साल की बेटी ने पिता को हिदायत दी कि अगर वे कचरा करेंगे तो उनकी शिकायत सीधे मोदीजी से कर दी जाएगी। ये वाकया सीएम ने एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मौजूद लोगों से साझा किया।
मज़ाकिया अंदाज में बेटी ने चेताया
सीएम ने कहा कि अब छोटे बच्चे भी स्वच्छता को लेकर जागरुक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि एक बार जब वे अपनी बेटी के साथ खेल रहे थे। उस समय खेल ही खेल में उन्होंने पेपर नैपकिन का गेंद बनाकर बेटी की तरफ फेंकी, ताकि वो उसे कैच कर ले। लेकिन यह देखकर बेटी ने मज़ाकिया अंदाज में चेतावनी देते कहा कि “पापा अगर इस तरह कचरा करेंगे, तो मैं सीधे आपकी शिकायत मोदी जी से कर दूंगी”। सीएम की बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने ठहाके लगा दिए।
सीएम ने बताया, वे बचपन से थे मोटे
गुरूवार को रोटरी क्लब ऑफ कोरेगांव पार्क और जेटी फाउंडेशन के बैनर तले बचपन में होनेवाले मोटापे के खिलाफ मुहिम शुरू की गई। जिसका उद्घटन सीएम ने किया। इस मौके पर फाउंडेशन की प्रमुख डॉ. जयश्री तोड़कर, रोटरी क्लब के संदेश गुप्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बचपन से मोटापा क्या होता है, इसका उदाहरण वे खुद हैं। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही मोटे थे। उस वक्त इससे होने वाली परेशानी को लेकर उन्हें कभी मार्ग दर्शन नहीं मिला। बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है। जो भारत के भविष्य को सक्रियता से निष्क्रियता की ओर ले जा रहा है। पैरेंट्स को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
Created On :   16 Nov 2017 9:53 PM IST