- Home
- /
- पीसी शर्मा को जनसंपर्क और बच्चन को...
पीसी शर्मा को जनसंपर्क और बच्चन को टेक्नीकल एजुकेशन विभाग भी मिले

- पीसी शर्मा को सौंपी गई जंसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी
- बाला बच्चन को तकनीकी शिक्षा
- कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रीमंडल के गठन के बाद अब मंत्रियों का प्रमोशन भी शुरु हो गया है। गुरुवार को सीएम कमलनाथ ने विधि मंत्री पीसी शर्मा को जनसंपर्कविभाग सौंप दिया है। साथ ही पीसी शर्मा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भी सौंपा गया है। वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले बुधवार को डॉ. गोविंद सिंह को सहकारिता के साथ सामान्य प्रशासन विभाग भी दिया गया था।
ये नेता अब भी इंतजार में
एमपी सरकार में मंत्रियों के नामों का चयन और विभागों के वितरण के बाद कुछ विवाद सामने आए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम कमलनाथ ने अपने पास जो विभाग बचाकर रखे हैं वो नए मंत्रियों को दिए जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एदल सिंह कंसाना, केपी सिंह, बिसाहूलाल सिंह सहित 3 निर्दलीय विधायक, 2 बसपा एवं 1 सपा विधायक मंत्री पद के इंतजार में हैं।
Created On :   3 Jan 2019 4:06 PM IST