मुसाफिरों की जान को अनदेखा कर वाहनों को परमिट जारी करेगा आरटीओ

CM Rural Transport Scheme in MP
मुसाफिरों की जान को अनदेखा कर वाहनों को परमिट जारी करेगा आरटीओ
मुसाफिरों की जान को अनदेखा कर वाहनों को परमिट जारी करेगा आरटीओ

डिजिटल डेस्क, मंडला। यात्रियों की सुरक्षा को अनदेखा कर परिवहन विभाग फिटनेस और बीमा के बगैर यात्री बसों को परमिट देने में जुटा हुआ है। 

ग्रामीण सड़कों पर यात्री वाहन बिना परमिट के चल रहे हैं। वाहन संचालन इनका बीमा, फिटनेस भी नहीं कराते हैं। जिससे यात्रियों की जान खतरे में बनी रहती है। विभाग ग्रामीण मार्गों पर दौड़ रहे वाहनों को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना से जोड़ कर परमिट जारी कराने की कवायद कर रहा है। जिससे वाहन संचालक कम टैक्स में परमिट ले सकता है। वाहन के जीवनकाल का एक प्रतिशत कर लिया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त कार्यालय में आवेदन करना है, लेकिन विभाग सुविधा के लिए जिला कार्यालय में भी आवेदन ले रहा है।

आरटीओ ने इन यात्री वाहनों लिए परमिट दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए वाहन संचालकों से आवेदन कराए जा रहे है। वाहन संचालकों को समझाईश दी जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि वाहन के जीवन काल का एक प्रतिशत कर जमा कर आवेदन करें। पांच साल के स्थाई परमिट के लिए उपायुक्त कार्यालय में आवेदन करना पड़ता है लेकिन यहां जिला कार्यायल में आवेदन लेकन जमा कराए जा रहे है। जिससे बिना परमिट के वाहन नहीं दौड़ेगे। यात्री वाहनों की बीमा भी होगा।

 

वाहनों की होगी पहचान

मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना में लगे वाहनों की पहचान होगी। विशिष्ट कलर कोड दिया जाएगा और वाहनों में जीपीएस डिवाईस लगाई जाएगी। इस योजना के तहत मार्गो में वाहन चलाने के लिए वाहनों का किराया राज्य शासन द्वारा मंजली गाड़ियों से अधिकतम 25 प्रतिशत होगा। योजना में नए वाहन के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अनुदान भी मिलेगा। ग्रामीण मार्ग दस किमी से अधिक के नहीं होगे। 7+1 के यात्री वाहन ही योजना के तहत वाहन होगे। वाहन के जीवन काल के लिए मोटर यान कर वाहन की कीमत का एक प्रतिशत ही होगा।

मंडला के परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ने कहा कि 35 नए मार्गो का सूत्रीकरण किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत नए वाहनों को चलाया जाएगा, बिना परमिट के चल रहे पुराने वाहनों को भी ग्रामीण सेवायान में इसी योजना से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे है, जिससे शासन का राजस्व बढ़े और वाहनों का बीमा और फिटनस होने से यात्रियों को भी सुविधा मिले। 

Created On :   13 July 2017 5:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story