शहडोल में बोले सीएम शिवराज- गरीब की कोई जाति और धर्म नहीं होता

CM Shivraj addressed unorganized workers in Shahdols lalpur
शहडोल में बोले सीएम शिवराज- गरीब की कोई जाति और धर्म नहीं होता
शहडोल में बोले सीएम शिवराज- गरीब की कोई जाति और धर्म नहीं होता

डिजिटल डेस्क,शहडोल। प्रदेश सरकार का पूरा फोकस असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों पर है। गरीब मजदूरों के बहाने सभी वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार को शहडोल के लालपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से बार-बार इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गरीब की कोई जाति और धर्म नहीं होता है। जात पात पूछै न कोई, हरी को भजै हरी का होई। गरीब आगे बढ़ना चाहता है और भारतीय जनता पार्टी उन्हें आगे बढ़ाकर रहेगी। उन्हे बेबस नहीं रहने दिया जाएगा।

तेंदूपत्ता संग्राहक और असंगठित मजदूरों के सम्मेलन में शामिल होने आए मुख्यमंत्री ने कोई नई घोषणा तो नहीं की, लेकिन पिछली बार जो बातें बैगा परिवारों के उत्थान और मुख्य धारा में लाने के लिए कही थी। इस बार वही घोषणाएं गरीबों के लिए कर गए। इसे मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना नाम दिया गया है। 1 अप्रैल से शुरू हुई इस योजना के तहत ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीयन किया जा रहा है। सीएम ने ऐलान किया कि 13 जून को एक अप्रैल से 31 मई तक के लाभार्थियों के विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभ दिया जाएगा।

5-5 लोगों की बनेगी कमेटी
असंगठित मजदूरों का पंजीयन हो रहा है और फिलहाल उसका सत्यापन हो रहा है। सीएम ने कहा कि मजूदरों के सत्यापन पर कांग्रेस वाले सवाल उठाते हैं कि इतने पंजीयन कैसे हो गए। उन्हें कौन बताए इसमें केवल मजदूर नहीं हैं। दुकानों में काम करने वाले, फसल काटने वाले, सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले, तेंदूपत्ता तोडऩे वाले मजदूर शामिल हैं।

सांसद-विधायक घर-घर जाएं
सीएम ने कहा कि मंच से कुछ ही लोगों को लाभ का वितरण हो पाएगा, लेकिन जो पात्र हैं उन सबको लाभ का वितरण मिलेगा। जो लोग रह जाएंगे स्थानीय सांसद और विधायक गांव-गांव जाकर उनको चरण पादुका, साड़ी और पानी की कुप्पी बांटेंगे। उन्होंने सांसद विधायकों से कहा कि विकास यात्रा के कार्यक्रम बनाएं और अपने हाथों से लोगों को लाभों का वितरण करें। वन विभाग की मदद से इसका वितरण करवाया जाएगा।

Created On :   17 May 2018 6:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story