गुजरात में शिवराज बोले- नोटबंदी भ्रष्टाचार को मिटाने का सफल प्रयास साबित

cm shivraj singh chauhan addressed a public meeting in kutch
गुजरात में शिवराज बोले- नोटबंदी भ्रष्टाचार को मिटाने का सफल प्रयास साबित
गुजरात में शिवराज बोले- नोटबंदी भ्रष्टाचार को मिटाने का सफल प्रयास साबित

डिजिटल डेस्क, गांधी नगर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को गुजरात में भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने गुजरात के कच्छ जिले की विधानसभा मांडवी के भाजपा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित किया। सीएम चौहान ने कहा कि नोटबदली भ्रष्टाचार को मिटाने का सफल प्रयास साबित हुआ है। भ्रष्टाचार नियंत्रित हुआ है। देश जीएसटी, कैश-लैस जैसे कार्यों से तेजी से आर्थिक सुधारों की ओर बढ़ रहा है। आर्थिक सुधारों के सकारात्मक परिणाम भी मिलने लगे हैं। जीडीपी की विकास दर 5.7 से बढ़कर 6.3 हो गयी है। यह और तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली, समृद्धशाली भारत निर्माण का सपना पूरा हो रहा है।

सीएम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से मध्यप्रदेश में विकास और गरीब कल्याण के कार्य तेजी से हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल स्वच्छता अभियान में देश में प्रथम दो स्थानों में आए हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के हर संभव प्रयास हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना गरीबों के कल्याण की अभूतपूर्व योजनाए हैं। गुजरात चुनाव के दौरान सीएम शिवराज चौहान का यह दूसरा दौरा है। इसके पहले सीएम गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन भाई के नामांकन दाखिले के दिन गुजरात गए थे। सीएम शिवराज चौहान ने अपने भाषण की शुरूआत में कहा कि आपसे कहने आया हूँ कि भाजपा के कर्मठ प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को विजयी बनाइए। उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की भारी जीत ने यह दिखा दिया कि जनता को प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व पर अटूट भरोसा है। 

Created On :   2 Dec 2017 10:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story