- Home
- /
- सीएम शिवराज ने विधायकों से पूछा, अब...
सीएम शिवराज ने विधायकों से पूछा, अब बताओ कैसे बचाएं पौधे?

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मंगलवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में सीएम ने सीधे विधायकों से जवाब-तलब किया। जिले में इस बार 16 लाख पौधों को लगाने का टारगेट अधिकारियों का दिया गया था जिससे कहीं ज्यादा पौधे जिला स्तर पर लगाए गए। इन पौधों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की।
कलेक्ट्रेट में हुई विडियो कांफ्रेसिंग में सीएम ने पूछा की जिले में पौधों का रोपण तो कर दिया गया। अब आप लोग बताईए कि इन्हे कैसे बचाया जा सकता है। सीएम ने नर्मदा बेसिन क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पौधारोपण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा पौधों की रक्षा के लिए जल्द से जल्द पौधरक्षकों को नियुक्त करने के लिए कहा। ताकि अभी से पौधों की देखभाग की जा सके। विडियो कांफ्रेसिंग में छिंदवाड़ा विधायक चौधरी चंद्रभानसिंह, चौरई विधायक रमेश दुबे, जामई विधायक नत्थनशाह कवरेती, महापौर कांता सदारंग उपस्थित थी।
Created On :   4 July 2017 9:16 PM IST