- Home
- /
- राजस्व अधिकारियों को सीएम का संदेश-...
राजस्व अधिकारियों को सीएम का संदेश- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, तय समय सीमा में पूरा करें काम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया है कि अपने काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को नामांतरण और बंटवारे के लंबित मामलों को समय-सीमा के अन्दर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक जिलों की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया है। सीएम ने हिदायत दी है कि जिस भी जिले में सबसे ज्यादा मामले पेंडिंग पाए जाएंगे, उस जिले के राजस्व अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि राजस्व मामलों के निराकरण के लिए जनता को परेशान न होना पड़े। अविवादित मामलों को जितनी जल्दी हो सके, उतने जल्दी निपटाने का प्रयास करें। नामांतरण के प्रकरणों में कोशिश करें कि इसका शत-प्रतिशत निराकरण हो सके। लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से जो आवेदन राजस्व अधिकारियों को प्राप्त हो रहे हैं। उसका समय सीमा में जवाब दे, नहीं तो इसका दोषी अधिकारी को मानते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।
वन-टू-वन बात करेंगे सीएम
सीएम ने कहा कि इस समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों का समय-सीमा में पालन करें। जल्द ही एक-एक जिलों की समीक्षा की जाएगी। जिसमें नामांतरण और बंटवारे की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों से मैं खुद वन-टू-वन बातचीत करूंगा।
Created On :   10 July 2017 11:32 PM IST