- Home
- /
- गोंडवाना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम...
गोंडवाना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह सहित कई दिग्गज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। हर्रई के गोंडवाना इन्फोटेक परिसर में आयोजित भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के 13 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन भी देश की विभिन्न क्षेत्रों से कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। परिसर में आदिवासी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। ढोल-नगाड़ों एवं गुन्नौरशाही के बीच हजारों की संख्या में आदिवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर्रई नगर की गलियों में जय सेवा जय गोंडवाना के नारे गूंजते रहे।
रविवार को सत्र के शुभारंभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मांझी सरकार राजमाता फुलवा देवी, कर्नाटक के गोंडी मठाधीश सिद्धरमन स्वामी, छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, गोंडवाना के वरिष्ठ नेता दादा हीरा सिंह मरकाम, गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल सिंह शौरी, पूर्व मंत्री फागन सिंह कुलस्ते, कर्नाटक से हंपी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ के एल मैत्री, घंसौर के पूर्व विधायक रामगुलाम उइके पूर्व सांसद सोहन पूतई, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, गोंडवाना अधिवेशन संयोजक अमरवाड़ा के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले, आदिवासी सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन गटोरिया सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आदिवासी समाज के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी पहुंचे। सभी ने एकमत से आदिवासियों के समग्र विकास की बात कही। अधिवेशन के संयोजक अमरवाड़ा के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने आगंतुकों को तिलक लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। अधिवेशन के दूसरे दिन हजारों की संख्या में आदिवासी उपस्थित रहे।
आज आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज व झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
तीन दिवसीय गोंड महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक मनमोहन शाह बट्टी ने बताया कि सोमवार 12 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सहित देश की कई महान हस्तियां समापन सत्र में भाग लेंगी।आदिवासी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। ढोल-नगाड़ों एवं गुन्नौरशाही के बीच हजारों की संख्या में आदिवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर्रई नगर की गलियों में जय सेवा जय गोंडवाना के नारे गूंजते रहे।
.jpeg)
Created On :   12 Feb 2018 1:51 PM IST