- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- CM Shivraj Singh Chouhan said today Goons have no human rights
दैनिक भास्कर हिंदी: Walk a Cause: CM शिवराज सिंह बोले-"गुंडों का कोई मानव अधिकार नहीं होता"
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही अपराधिक घटना को देखते हुए राजधानी भोपाल में पुलिस द्वारा 'वॉक ए कॉज' की पहल की गई। देखने में आ रहा है कि बीते कई दिनों से जिले में महिलाओं से जुड़े अपराध बढ़े हैं। जिन पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई भी की है। इस पहल की शुरुआत करते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्लैग ऑफ किया। इसी के साथ उन्होंने भोपाल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सिर्फ फ्लैग ऑफ ही नहीं कर रहे हैं बल्कि खुद भी झंडा लेकर साथ में चलेंगे। सीएम ने कहा कि बेटियों पर हो रहे अपराधों को लेकर सरकार पूरी तरख सख्त हैं, बेटियों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
#walkacause has started pic.twitter.com/R4hNZsRjv5
— DIG_BHOPAL (Urban) (@digpolicebhopal) March 30, 2018
रेपिस्ट्स के लिए फांसी की सजा की मांग
सीएम चौहान ने कहा कि हमने गुंडों और रेपिस्ट्स पर कोई भी ढील न बरती जाए, इसके सख्त निर्देश दिए हैं, साथ ही बच्चियों के साथ घिऩौना कृत करने वालों को फांसी की सजा दी जाए इसके लिए कड़े कानून को पास करने की मांग की है। बेटी की इज्जत हमारी इज्जत हैं, वूमेन क्राइम बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मैं जब सुबह अखबार पढ़ता हूं तो शर्म आती हैं कि कैसे कोई पिता अपनी बेटी पर बुरी नजर रखता है। कैसे कुछ गंडे किसी लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लेते हैं। समाज में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं।
जीरो टॉलरेंस, नहीं बख्से जाएंगे अपराधी
सीएम ने कहा ये कौन सा युग है, जहां इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सर्वाधिकार पुलिस के हाथों में हैं। पिछले दिनों जो भी घटनाएं हुई हैं, उसमें मैंने साफ कहा कि गुंडों का मनोबल तोड़ दें। अपराध के मामले में हम जीरो टॉलरेंस की नीति ही अपनाएंगे। किसी कीमत पर गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी अपराधी या गुंडे का कोई मानव अधिकार नहीं होता है। गुंडे, बदमाशों के अवैध अतिक्रमण तोड़ दें। समाज में अपराधी सम्मान के साथ जी न पाए ऐसी कार्रवाई जरूरी है।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj भोपाल में आयोजित वॉक अ कॉज़ में उपस्थित जनता को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/67vt7IxRfE
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 30, 2018
बच्चों के दें अच्छे संस्कार
उन्होंने अपील की कि इस कार्रवाई में जनता का भी साथ चाहिए, कोई भी कहीं भी अगर इस तरह की वारदात होते देखता है उसकी सूचना फौरन पुलिस को दे। समाज के हर वर्ग के लोग निकले और अपनी जिम्मेदारी समझें। हम कभी इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे। समाज में एक अभियान चलाने की जरूरत है, मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वह बेटों को भी संस्कार दें, उन्हें इस तरह पाले वह नारी का सम्मान करना सीखें। क्योंकि बेटा भी हमरा है और बेटी भी हमारी हैं, हम ऐसा प्रयास करें कि बचपन से उनमें अच्छे संस्कार दें, ऐसा करना हमारा नैतिक दायित्व हैं।
इस मॉर्निंग वॉक में गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित हैं। प्रदेश में हाल ही में कुछ दिनों लगतार बढ़े महिला अपराध के ग्राफ को कम करने सीएम शिवराज जिला पुलिस प्रशासन के साथ लगे हुए हैं।
आयोजन एक प्रतिस्पर्धा
यह आयोजन प्रतिस्पर्धा के रुप में रहेगा। इसमें, 'अ','ब','स' तीन समूह में प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी। अ समूह में प्रतिभागी 7 किलोमीटर मॉर्निंग वॉक करेंगें वहीं, ब समूह 5 किलोमीटतर तथा स समूह 3 किलोमीटर वॉक करेंगें। तीनों समूह में प्रथम, व्दितीय तथा तृतिय स्थान प्राप्त करनें वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाऐगा। इस मॉर्निंग वॉक में प्रबुध्द नागरिक, महिला संगठन, स्कूली छात्र- छात्राऐं, एनजीओ, एनसीसी के छात्र- छात्राऐं, विभिन्न व्यापारिक संगठन सहित समाज के हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।