CM "ठाकरे का आवास  ‘मातोश्री' सील...पास में ही चाय बेचने वाला मिला कोरोना संदिग्ध

CM ठाकरे का आवास  ‘मातोश्री सील...पास में ही चाय बेचने वाला मिला कोरोना संदिग्ध
CM "ठाकरे का आवास  ‘मातोश्री' सील...पास में ही चाय बेचने वाला मिला कोरोना संदिग्ध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास "मातोश्री" को सील कर दिया गया है। दरअसल, ‘मातोश्री" के पास एक चायवाला अपनी चाय की दुकान लगाता था। इस दुकानदार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में उसे आइसोलेशन वॉर्ड में ले जाया गया और ‘मातोश्री" को भी सुरक्षा के नजरिए से सील कर दिया गया है। बीएमसी ने अब यहां पर नोटिस चिपका दिया है। बीएमसी ने इस नोटिस पर यह भी लिख दिया कि अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि "मातोश्री" महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पैतृक निवास स्थान है, जहां वो अपने परिवार के साथ रहते हैं।

साल 1980 में बाला साहेब का परिवार बांद्रा ईस्ट के कलानगर में बने बंगले ‘मातोश्री" में रहने के लिए आया तब से "मातोश्री" महाराष्ट्र की सियासत की धुरी बन गया है।  इसे शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने बनवाया था। साल 1995 में जब बीजेपी-शिवेसना के गठबंधन की सरकार महाराष्ट्र में आई तब ‘मातोश्री" बंगले को तोड़करके उसमें सुधार किया गया और इसे तीन मंजिला इमारत बनाई गई, जिसमें ग्राउंड फ्लोर भी शामिल था इसमें ग्राउंड फ्लोर पर शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की पार्टी का कार्यालय था, जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता था। जब "मातोश्री" में जगह कम पड़ने लगी तब उसके सामने "मातोश्री"-2 बंगले का निर्माण किया गया, लेकिन उद्धव ठाकरे पुराने ‘मातोश्री" में अपने परिवार के साथ रहते हैं ये 10 हजार वर्गफीट में बना हुआ है।

Created On :   6 April 2020 2:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story