- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- CM Yogi completes his Panch Koshi Parikrama in Varanasi
दैनिक भास्कर हिंदी: वाराणसी: सीएम योगी ने नंगे पैर की पंचक्रोशी यात्रा, पांच घंटे रहे मौन
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। उत्तप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान योगी ने वाराणसी में पंचक्रोशी यात्रा की। पांच घंटे की इस पंचक्रोशी यात्रा के दौरान सीएम पूरे पांच घंटे मौन रहे। काशी पहुंचे योगी ने महाश्मशान मणिकर्णिका के कुंड पर पूजन कर यात्रा शुरू की। इस दौरान सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर समेत परिक्रमा पथ के पांचो तीर्थ पड़ावों पर दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर हजारों की भीड़ ने हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका अभिनंदन किया। इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने कर्मपथ व धर्मपथ में समन्वय को लेकर संदेश भी दिया।
Visuals of Yogi Adityanath's 'Panch Koshi Parikrama', which was held in #Varanasi to launch BJP's 'Sampark for Samarthan' (connect for support) initiative. pic.twitter.com/acGBYqFWEH
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2018
सकरी गलियों में पैदल निकले योगी
इस यात्रा के दौरान सीएम योगी चौक की सकरी गलियों में पैदल निकले। मणिकर्णिका घाट तक का सफर पैदल तय करने के बाद सीएम ने चक्रपुष्करणी कुंड में भगवान विष्णु की चरण पादुका की पूजा की। इसके बाद फिर गलियों से ही गुजरते हुए ज्ञानवापी पहुंचे और व्यास मंडप में संकल्प लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेककर परिक्रमा शुरू की।
चंपल छोड़ नंगे पैर की यात्रा
सीएम योगी अस्सी घाट परिक्रमा के पहले पड़ाव पर कार से पहुंचे। कंदवा पहुंचने पर योगी अन्य श्रद्धालुओं के रूप में चप्पल छोड़कर कुछ दूर नंगे पैर चले। प्रत्येक पड़ावों के मंदिरों में पहुंचने के लिए योगी मुख्य मार्ग से करीब दो किलोमीटर की दूरी तक पैदल चले। पांच घंटे में परिक्रमा पूरी करने के दौरान उन्होंने पंचक्रोशी यात्रियों की दिक्कतों को जाना और उसके समाधान के लिए मौन संकल्प भी लिया। चार दिन पहले तक बदहाल रहे पंचक्रोशी मार्ग की सड़कें और धर्मशालाओं की तस्वीर सीएम की यात्रा के दौरान बदली दिखी। शनिवार शाम वाराणसी में इस पंचकोशी यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर लोगों का हुजूम देखते ही बन रहा था। हर-हर महादेव के नारों से सभी घाट गूंज रहे थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।