सीएमओ निकले साइकिल पर डाकखाना चौराहा से चौक बाजार तक मास्क की जांच की बिना मास्क के दुकानदारों एवं ग्राहकों पर हुई कार्यवाही!

सीएमओ निकले साइकिल पर डाकखाना चौराहा से चौक बाजार तक मास्क की जांच की बिना मास्क के दुकानदारों एवं ग्राहकों पर हुई कार्यवाही!
सीएमओ निकले साइकिल पर डाकखाना चौराहा से चौक बाजार तक मास्क की जांच की बिना मास्क के दुकानदारों एवं ग्राहकों पर हुई कार्यवाही!

डिजिटल डेस्क | छतरपुर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा नागरिकों को विभिन्न तरीकों से कोरोना के बढ़ते प्रभाव के प्रति जागरूक बनाने के साथ-साथ मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं नगर पालिका छतरपुर प्रशासक के निर्देशन में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और सबइंजीनियर महेंद्र पटेल ने सोमवार की दोपहर डाकखाना चौराहा से चौक बाजार तक साइकिल से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी के लिए साइकिल से भ्रमण किया।

जो नागरिक और दुकानदार बिना मास्क के पाए गए के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। नगर पालिका अमले द्वारा 43 दुकानदारों से उल्लंघन पाए जाने पर 21 हजार रूपए का अर्थदण्ड वसूल किया गया। इस दौरान सड़क किनारे स्थित दुकानदारों के द्वारा मास्क न लगाने पर उनके फोटो लिए गए। इसके बाद फोटो देखकर चौक बाजार स्थित बाजार और अंदर बजरिया में दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

इस दौरान कई दुकानदारों के द्वारा मास्क चालानी कार्रवाई से बचने के लिए नपा अमला और पुलिस बल के साथ बहस भी की गई लेकिन सीएओ द्वारा दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाईश देते हुए उनके चालान काटे गए।

जिस पर सभी दूकानदारों ने मास्क लगाने और ग्राहकों को जागरूक करने के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया। इस दौरान सहायक मान चित्रकार विद्या पटैरिया, विशाल कटारिया, जहीर खान के साथ पुलिस बल और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Created On :   13 April 2021 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story