- Home
- /
- सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो CMO...
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो CMO ने दी फर्जी केस में फंसाने की धमकी

डिजिटल डेस्क, लवकुशनगर। आम लोगों की समस्याओं का निदान आसानी से हो सके इसके लिए राज्य सरकार ने सीएम हेल्पलाइन शुरू की। सरकार की यह सेवा काफी विभागों ने इसे सफल बनाया, लेकिन नगर परिषद लवकुशनगर में यह सेवा मजाक बनकर रह गई है। हितग्राहियों द्वारा की गई शिकायतों का यहां निराकरण तो नहीं किया जा रहा बल्कि सीएमओ द्वारा हितग्राहियों को फर्जी केस में फंसानेकी धमकी देते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक हितग्राही ने लवकुशनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 13 के रहवासी राजेन्द्र सिंह ने 17 अप्रैल को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई की सीएमओ शीतल भलावी ने पीएम आवास योजना के मकान को स्वीकृत कराने के एवज में पांच हजार रुपये की राशि की मांगी। राशि न देने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया ।आवेदक ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है और उसका मकान कच्चा है जो बारिश के सीजन में कभी भी गिर सकता है। उसने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में उसकी शिकायत का गलत निराकरण किया। 27 जुलाई को नगर परिषद के दल ने मौके पर जाकर हितग्राही का कच्चा मकान होना पाया गया।
इसके बाद भी उसे अपात्र कर दिया गया आवेदक ने बताया कि इसी कार्य को लेकर 1 अगस्त को नगर परिषद गया शिकायत से नाराज सीएमओ ने अपने आफिस में बुलाया और धमकी देते हुए कहा कि तुमने मेरी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है यदि यह शिकायत वापिस नही ली तो तुम्हें फर्जी केस ा में फंसा दूंगी सीएमओ के पॉवर के बारे अभी तुम नहीं जानते। सीएमओ की इस धमकी से आवेदक एवं उसका परिवार दहशत में है। इस मामले की शिकायत लवकुशनगर थाने में कई है।
इनका कहना है-
आवेदक राजेन्द्र सिंह ने सीएमओ शीतल भलावी के खिलाफ शिकायत की है। इस संबंध में एसडीएम को अवगत करा दिया गया है मामले की जांच जारी है। घटना सही पाए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
विनायक शुक्ल, थाना प्रभारी, लवकुशनगर
Created On :   2 Aug 2018 5:36 PM IST