जिलों में सीएनजी गैस आपूर्ति को मिली हरी झंडी

CNG gas supply got green signal in districts
जिलों में सीएनजी गैस आपूर्ति को मिली हरी झंडी
अमरावती, अकोला, हिंगोली, वाशिम और यवतमाल जिलों में सीएनजी गैस आपूर्ति को मिली हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती समेत पांच जिले के नाम भी सीएनजी नेचुरल गैस योजना में शामिल किए जाने की मांग सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की थी। उनकी इस मांग को अब सफलता मिलती दिखाई दे रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय के नियंत्रण बोर्ड ने 11 सिटी डिस्ट्रिब्यूशन की सूची जाहिर की। इसमें अमरावती समेत चार जिले अकोला, हिंगोली, वाशिम और यवतमाल भी शामिल किए गए। सांसद राणा की अडाणी समूह के साथ हुई बैठक सफल रही। अब समूह इन चारों जिलों में सीएनसी नेचुरल गैस सप्लाई की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।

हर तहसील में खुलेंगे सीएनसी पंप : बोर्ड ने जिन 11 शहरों के नामों की सूची जाहिर की है उसमें इंडियन ऑइन के बाद अडानी समूह ने बाजी मारी है। समूह को 50 जगहों की ड्रिस्ट्रिब्यूशन डीलरशिप मिली है। इसमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 9 जिलों में सीएनजी आपूर्ति के अधिकार मिले हैं। सांसद राणा ने दिल्ली में पीएम मोदी और पेट्रोलियम मंत्री पुरी से इस संबंध में मांग के बाद इसका लगातार फॉलोअप लेती रहीं। इसे लेकर अडानी समूह ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया था, जो बाद में सफल रही। अब अदानी ग्रुप अमरावती, वाशिम, अकोला और यवतमाल ऐसे विदर्भ के 4 जिलों को सीएनजी नेचुुरल गैस पाइप-लाइन से सेवा देंगे। हर तहसील में सीएनजी गैस के पंप खेले जाएंगे। सांसद नवनीत राणा द्वारा की गई कोशिशों को लेकर सभी उनका अभिनंदन कर रहे हैं।
 

Created On :   14 March 2022 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story