1 अप्रैल से महाराष्ट्र में सस्ता होगा सीएनजी 

CNG will be cheaper in Maharashtra from April 1
1 अप्रैल से महाराष्ट्र में सस्ता होगा सीएनजी 
वैट में 10.5 प्रतिशत कमी का फैसला होगा लागू  1 अप्रैल से महाराष्ट्र में सस्ता होगा सीएनजी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते 11 मार्च को विधानमंडल में पेश राज्य के सालाना बजट में सीएनजी के वैट टैक्स में साढ़े 10 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया गया था। अब इस फैसले को आगामी 1 अप्रैल से लागू करने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।    

मुंबई में फिलहाल सीएनजी गैस की कीमत 66 रुपए प्रति किलो है। वैट में कमी होने से ग्राहकों को प्रति किलो 5.75 रुपए का फायदा मिलने की संभावना है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा था कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने हमेशा आम लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। सीएनजी पर वैट में कमी उसी दिशा में एक कदम है। इससे उन लाखों-लाखों लोगों को मदद मिलेगी जो रोजाना आने-जाने के लिए ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों पर निर्भर हैं। इससे सरकार को 800 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा। सीएनजी के दाम पिछले दो महीने में 17 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं।

बता दें कि पिछले साल जुलाई माह में सीएनजी की कीमत 50 रुपए प्रति किलो से कम थी। इसके बाद गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिली। अक्टूबर में सीएनजी गैस की कीमत में प्रति किलो 2 रुपए, नवंबर माह में 3.06 रुपए प्रति किलो और दिसंबर माह में सीएनजी के दाम 63.50 रुपए प्रति किलो हो गई। वर्तमान में सीएनजी गैस की कीमत प्रति किलो 66 रुपए है।

Created On :   26 March 2022 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story