नप की सीओ 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

CO of Bhatkuli NP arrested taking bribe of 20 thousand rupees
नप की सीओ 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
मांगे थे 50 हजार रुपए नप की सीओ 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भातकुली परिसर में व्यवसाय शुरू करने हेतु नगरपंचायत कार्यालय के मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत शिकायतकर्ता से मांगी गई थी। जिसमें से 20 हजार रुपए लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भातकुली स्थित मुख्याधिकारी के निवासस्थान पर की गई है। 
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अक्टूबर माह में भातकुली स्थित दुकान में सिलाई मशीन प्रशिक्षण व गारमेंट व्यवसाय शुरू करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन किया था। परंतु नगरपंचायत के मुख्याधिकारी करिश्मा सतीशराव वैद्य (27) ने शिकायतकर्ता से एनओसी प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे। जिसके पश्चात 31 अक्टूबर को इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई। 2 नवंबर से एसीबी की नजर मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य पर थी। गुरुवार को मुख्याधिकारी व शिकायतकर्ता के बीच 20 हजार रुपए में समझौता हुआ और वह पैसे घर पर लाने के लिए कहा। जिसके तहत शुक्रवार की सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने भातकुली स्थित मुख्याधिकारी वैद्य के निवास स्थान पर जाल बिछाया और 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते करिश्मा वैद्य को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पश्चात आरोपी के खिलाफ खोलापुरी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, अपर पुलिस अधीक्षक देवीदास घेवारे, पुलिस उपअधीक्षक शिवलाल भगत, पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटील, केतन मांजरे, राहुल वंजारी, विनोद कुंजाम, युवराज राठोड द्वारा की गई है। 

Created On :   12 Nov 2022 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story