जिला सहकारी बोर्ड की तीन सीटों पर सहकार पैनल काबिज

Co-operative panel occupy three seats of District Co-operative Board
जिला सहकारी बोर्ड की तीन सीटों पर सहकार पैनल काबिज
चुनाव जिला सहकारी बोर्ड की तीन सीटों पर सहकार पैनल काबिज

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। अमरावती जिले के सहकार क्षेत्र के संस्था वाली अमरावती जिला सहकारी बोर्ड के चुनाव 29 जनवरी को हुए। संस्था के 21 संचालकों में से 18 संचालक इसके पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। शेष 3 संचालकों की जगह के लिए शनिवार को चुनाव प्रक्रिया ली गई थी। रविवार को चुनाव की मतगणना हुई। जिसमें तीनों जगह से सहकार पैनल के उम्मीदवार विजयी हुए। 

दर्यापुर और अंजनगांव सोसाइटी निर्वाचन क्षेत्र और ओबीसी प्रवर्ग ऐसे 3 जगह के लिए अमरावती के विभागीय सहकारी बोर्ड में शनिवार को चुनाव हुए थे। इसमें दर्यापुर सेवा संघ निर्वाचन क्षेत्र के कुल 69 मतदाता थे। इनमें से 58 मतदाताओं ने मतदान किया। सहकार पैनल के सुधाकर पाटील भारसाकले ने एकतरफा जीत हासिल कर 42 वोट प्राप्त किए तथा उनके प्रतिस्पर्धी मदन पाटिल बायस्कार को 16 वोट मिले। अंजनगांव सेवा सोसाइटी में बालासाहब चर्हाटे को 40 में से 25 वोट मिले और शशिकांत मंगले को 15 वोट मिले है। ओबीसी प्रवर्ग से रामेश्वर विधले विजयी हुए। इन तीनाें जगह पर सहकार पैनल के उम्मीदवार विजयी हुए है।

रविवार को घोषित हुए अमरावती जिला सहकार बोर्ड के चुनाव के नतीजों में सहकार पैनल के सक्षम नेतृत्व, सहकार नेता और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में फिर एक बार सहकार पैनल ने जीत हासिल की है और दर्यापुर तहसील सहकार पैनल का गढ़ होने की बात साबित हुई है। दर्यापुर सेवा सोसाइटी से भारसाकले विजयी होने पर उनका सभी स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है। इसके पूर्व अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव में प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार को पराजित कर अध्यक्ष का पद भारसाकले ने संभाला है और जिला सहकारी बोर्ड के चुनाव में भी भारसाकले ने जीत हासिल की है। 
 

Created On :   31 Jan 2022 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story