एक सप्ताह बाद सील हो सकते हैं कोचिंग क्लासेस 

Coaching classes can be sealed after a week
एक सप्ताह बाद सील हो सकते हैं कोचिंग क्लासेस 
अमरावती एक सप्ताह बाद सील हो सकते हैं कोचिंग क्लासेस 

डिजिटल डेस्क, अमरावती  । मनपा के आह्वान को प्रतिसाद न देने वाले मनपा के क्षेत्र के कोचिंग क्लास को सील करने के निर्देश मनपा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दिए है। इस कार्रवाई से बचने के लिए कोचिंग क्लास के संचालकों को एक सप्ताह का समय देकर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए है। 

मनपा क्षेत्र में 350 से अधिक कोचिंग क्लास है लेकिन मनपा के बाजार परवाना विभाग में केवल छह कोचिंग क्लास संचालकों का पंजीयन हुआ है। अन्य कोचिंग क्लासेस अनधिकृत हैं। फिर भी बाजार परवाना विभाग की तरफ से कोई भी नोटिस नहीं दिया गया था। कुछ दिनांे पूर्व एसटी डिपो रोड स्थित शिवाजी कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग की घटना में उस कॉम्प्लेक्स में स्थित कोचिंग क्लास से 200 विद्यार्थी सुरक्षित बाहर निकालने के बाद मनपा ने 110 कोचिंग क्लास संचालकों को नोटिस दिए।  इनमें से केवल छह संचालकों ने फायर आॅडिट के संंबंध में मनपा से पत्र व्यवहार किया लेकिन अन्य 104 संचालकों ने नोटिस मिलने के बाद भी कोई पहल नहीं की। इस कारण अब मनपा प्रशासक डॉ. आष्टीकर के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अग्निशमन विभाग के अधीक्षक सैयद अनवर को ऐसे कोचिंग क्लासेस को सील करने के निर्देश दिए हैं। 

यह कार्रवाई शुरू करने के पूर्व फिर से सभी कोचिंग क्लास के संचालकों को एक सप्ताह का समय देकर फायर ऑडिट करने दिया गया है। इन 7 दिनों में संबंधितों द्वारा कागजपत्र दाखिल नहीं किए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग क्लास संचालकों के पास पार्किंग तथा विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। फिर भी मनपा क्षेत्र में उनका व्यवसाय खुले आम चल रहा है। अब देखना है एक सप्ताह बाद मनपा प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। 
 

Created On :   20 May 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story