कोचिंग क्लासेस ने किया फायर ऑडिट का विरोध

Coaching classes protested against fire audit
कोचिंग क्लासेस ने किया फायर ऑडिट का विरोध
किराए के मकानों में चलने वाली कोचिंग क्लासेस ने किया फायर ऑडिट का विरोध

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  पिछले महीने डिपो रोड पर स्थित शिवाजी कॉम्प्लेक्स में लगी आग के बाद मनपा ने शहर में चलने वाली सभी कोचिंग क्लासेस को फायर ऑडिट करना जरूरी कर दिया है। इसके लिए मनपा की ओर से शहर की 110 कोचिंग क्लासेस को नोटिस दिए थे और सभी कोचिंग क्लासेस को फायर ऑडिट के लिए शनिवार 28 मार्च यह डेडलाइन दी गई थी। लेकिन मंगलवार को जब मनपा के दमकल विभाग में पूछताछ करने पर पता चला कि अब तक केवल 5 कोचिंग क्लासेस से एनओसी के लिए फाइल जमा कराई है और 20 कोचिंग क्लासेस ने आवेदन किए  हैं। वहीं दूसरी ओर बगैर फायर ऑडिट के चल रहे कोचिंग क्लासेस पर मनपा की ओर से कार्रवाई के लिए मंगलवार दोपहर तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। 

गुजरात के सूरत में तीन वर्ष पहले एक कोचिंग क्लासेस की इमारत को लगी आग के बाद अमरावती मनपा ने उस घटना की पुनरावृत्ति टालने के उद्देश्य से सभी कोचिंग क्लासेस को फायर ऑडिट जरूरी किया था। उस समय कुल 110 कोचिंग क्लासेस ने फायर ऑडिट किया था।  उसके बाद कुछ कोचिंग क्लासेस शहर में बढ़ गई। लेकिन अभी तक उसकी जानकारी मनपा के पास नहीं। 

निगमायुक्त ने दी थी क्लासेस सील करने की चेतावनी 
पिछले सप्ताह निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कोचिंग क्लासेस के फायर ऑडिट शनिवार 28 मई तक पूर्ण न करने पर कोचिंग क्लासेस सील करने की चेतावनी दी थी। लेकिन इसकी डेडलाइन शनिवार को खत्म होने के बाद भी सोमवार को मनपा अधिकारियों की हुई ऑनलाइन बैठक में मात्र किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया। 

धीमी गति से चल रही प्रक्रिया
मनपा ने लगभग एक माह पहले फायर ऑडिट के लिए 110 कोचिंग क्लासेस को नोटिस दिए थे। मनपा के दमकल विभाग के प्रमुख का कहना है कि कई कोचिंग क्लासेस संचालक फायर ऑडिट के लिए इच्छुक हंै। वे फायर ऑडिट के लिए कौनसे कागजात जरूरी है। कौनसी सामग्री आवश्यक है, इसकी सूची भी ले गए। किंतु सच्चाई यह है कि एक महीने में मंगलवार 31 मई को दोपहर तक मनपा के पास फायर ऑडिट के लिए केवल 20 आवेदन किए गए थे और 5 कोचिंग क्लासेस ने अपनी फाइल दमकल विभाग में जमा की थी। 

विदर्भ स्पर्धा परीक्षा शिक्षक संघ ने किया विरोध
विदर्भ स्पर्धा परीक्षा शिक्षक संघ ने मनपा के दमकल विभाग को लगभग 30 कोचिंग क्लास संचालकों के हस्ताक्षर का एक पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अधिकांश कोचिंग क्लासेस किराए के मकानों में चलने के कारण वे फायर ऑडिट की समूची प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सकते। इस कारण केवल अग्निशमन यूनिट लगाने की अनुमति देने की मांग उन्होंने मनपा से की थी। इस कारण किराए के मकानों में चलने वाली कोचिंग क्लासेस क्या मनपा सील करेगी? इस तरह के प्रश्न उपस्थित हो रहे हंै।

Created On :   1 Jun 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story