सीएसटीपीएस पर फिर मंडराया कोयले का संकट

Coal crisis hovers over CSTPS again
सीएसटीपीएस पर फिर मंडराया कोयले का संकट
दो यूनिटें ठप  सीएसटीपीएस पर फिर मंडराया कोयले का संकट

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र पर कोयले का संकट फिर से मंडराने लगा है। ऐसे में बिजली केंद्र समीप दुर्गापुर खदान का प्रोडक्शन बंद होने के चलते सीएसटीपीएस के दो यूनिट ठप पड़ गए हैं। अपर्याप्त कोयले के अभाव में सीएसटीपीएस प्रबंधन को 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट क्र.3 व 4 बंद करनी पड़ी है। 2920 मेगावाट क्षमतावाले चंद्रपुर बिजली केंद्र से रविवार शाम 6 बजकर 50 मिनट तक 1328 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था।  गौरतलब है कि चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्र.3 व 4 तथा 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्र.5, 6, 7, 8, 9 ऐसे कुल 7 यूनिट है। ऐसे में बिजली केंद्र समीप दुर्गापुर ओपन कास्ट माइन्स से कोयले का प्रोडक्शन बंद होने के चलते सीएसटीपीएस को यूनिट क्र.3 व 4 को बंद करना पड़ा है। बता दंे कि, 2021 के सितंबर माह में चंद्रपुर बिजली केंद्र समेत देश के बिजली केंद्रों पर कोयले का संकट मंडराया था। उस समय में भी कुछ यूनिट बंद करने की नौबत आ गई है। ऐसे में अब फिर से कोयले की किल्लत शुरू हो गई है। 
 
कोयला आपूर्ति शुरू होते ही शुरू होंगे यूनिट
बिजली केंद्र को परिसर की दुर्गापुर ओपन कास्ट माइन्स से कोयले की आपूर्ति होती है किंतु खदान से प्रोडक्शन बंद होने  के चलते दो-तीन दिनों से यूनिट क्र.3 व 4 को बंद रखा गया है। खदान से जैसे कोयले प्रोडक्शन शुरू होगा यूनिट सुचारू की जाएगी।  -पंकज सपाटे, मुख्य अभियंता, चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र

Created On :   24 Jan 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story