कोयला मंत्री की घोषणा के बाद भी धनकसा कोयला खदान नहीं हुई शुरू

Coal minister announcement but dhankasa coal mines not started
कोयला मंत्री की घोषणा के बाद भी धनकसा कोयला खदान नहीं हुई शुरू
कोयला मंत्री की घोषणा के बाद भी धनकसा कोयला खदान नहीं हुई शुरू

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। लीजिए...धनकसा कोयला प्रोजेक्ट शुरू करने की डेट लाइन भी आ गई है। केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने यह प्रोजेक्ट मार्च 2019 में शुरू करने की घोषणा की थी। हालांकि उनकी घोषणा में कितना वजन था यह कोयलांचल के लोग शारदा परियोजना की देरी से समझ चुके हैं। शारदा प्रोजेक्ट जनवरी में शुरू करने की बात कही गई थी। तमाम तैयारियों के बाद भी अब तक शारदा प्रोजेक्ट की विधिवत शुरूआत नहीं हो पाई है। जिससे कोयलांचल का भरोसा उठ रहा है। पहले तीन खदानें गवां चुका कोयलांचल नई खदानों के शुरू न होने से निराश है। उसकी ये निराशा धीरे-धीरे आक्रोश में तब्दील होते जा रही है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 22 सितंबर को कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान छह नई खदानें शुरू करने घोषणा की थी। उन्होंने खदानें शुरू करने की समय सीमा भी बताई थी।
हर तीन माह के अंतराल में खुलना था एक खदान
कोयला मंत्री ने छिंदवाड़ा जिले के कन्हान क्षेत्र में शारदा परियोजना को दिसंबर 2018 में पेंचक्षेत्र में धनकसा अंडरग्राउंड खदान मार्च 2019 में शुरू करने घोषणा की थी। वहीं विष्णुपुरी एक और दो नंबर भूमिगत खदान को जून 2019 में ओसीएम बनाकर खोले जाने, कन्हान क्षेत्र में नारायणी-कल्याणी खदान सितंबर 2019 में शुरू करने कहा था। इसी तरह बैतूल जिले के पाथाखेड़ा में तवा-3 भूमिगत कोयला खदान दिसंबर 2019 में और गांधीग्राम मार्च 2020 में शुरू करने की घोषणा की थी।
2 साल में 200 मीटर हुआ जमुनिया में काम:
पेंच क्षेत्र की जमुनिया पठार कोयला खदान का काम पिछले दो साल में  बमुश्किल 200 मीटर तक पहुंच पाया है। यहां करीब 800 मीटर की दो इंक्लाइन तैयार होना है। जिसमें अब तक दो सौ मीटर का काम हो पाया है। पांच साल पहले यूपीए सरकार ने उक्त खदान का भूमिपूजन किया था। दो साल पहले वर्तमान सरकार के कोयला मंत्री ने काम शुरू कराया था। अब तक खदान का मुहाना तैयार नहीं हो सका है।
प्रबंधन ने दिसंबर में फिर दिलाया भरोसा:
क्षेत्र में असंतोष की स्थिति और श्रमिक संगठनों की गर्माती राजनीति को देख वेकोलि प्रबंधन ने 27 दिसंबर को बकायदा प्रेस नोट जारी कर जनवरी माह में शारदा परियोजना शुरू करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद बाकी की खदानों के शुरू होने का दावा भी किया गया था। बावजूद इसके अब तक खदानों को शुरू करने की दिशा में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है।

 

Created On :   5 March 2019 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story