चल रही थी मुर्गाें की लड़ाई , पुलिस ने छापा मारा, 7 गिरफ्तार

Cock fighting was going on, police raided, 7 arrested
चल रही थी मुर्गाें की लड़ाई , पुलिस ने छापा मारा, 7 गिरफ्तार
चल रही थी मुर्गाें की लड़ाई , पुलिस ने छापा मारा, 7 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बोरी थाना क्षेत्र के मौजा नवरमारी गांव के पास जंगल में चल रहे मुर्गा लड़ाई जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर सात जुआरियों को धरदबोचा। यह सभी काती के मुर्गों की लड़ाई पर पैसे का दांव लगा रहे थे। छापेमारी के दौरान कई लोग भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार जुआरियों से दो जीवित मुर्गे, नकदी व 6 दोपहिया वाहन सहित 2 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। 28 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के दस्ते ने कार्रवाई की।

सभी को सूचना पत्र देकर छोड़ा
पुलिस के अनुसार पकड़े गए जुआरियों पर बोरी थाने में जुआ प्रतिबंधक कानून की धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया। पश्चात आरोपियों को सूचना पत्र देकर छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के दस्ते ने नवरमारी गांव में यादवराव कुमरे के खेत के पास जंगल में चल रहे मुर्गा लड़ाई जुआ अड्डे पर छापा मारा। 

यह हैं आरोपी
अड्डे से आरोपी पुरुषोत्तम श्रीराम लोखंडे (45), किसन विठोबा भोयर (52), श्यामदेव लक्ष्मण फलझेले (42) , सुरेश रामचंद्र मूल (50), पांडुरंग तुलसीराम लोखंडे (46), चंद्रपाल भाऊराव डंगोले (41) और रवींद्र भाऊराव भुंगाते (47) वडद गांव निवासी को गिरफ्तार किया गया।

पैर में काती बांधकर लड़ाते हैं मुर्गा
मुर्गा लड़ाई जुआ अड्डे पर दो मुर्गों के पैर में काती बांधकर उन्हें  लड़ाया जा रहा था और जुआरियों का झुंड पैसे का दांव लगा रहा था। जुआरियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें  बोरी थाने ले जाकर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वैरागड़े,  उप-निरीक्षक  नरेंद्र गौरखेड़े, सहायक पुलिस उप-निरीक्षक लक्ष्मीप्रसाद दुबे, हवलदार  विनोद काले,  संतोष पंढरे,  ज्ञानेश्वर राऊत, रमेश  भोयर, नायब सिपाही  अरविंद भगत,  शैलेश यादव, सिपाही राधेश्याम कांबले,  प्रणय बनाफर,  अमोल वाघ,  अमृत किनगे,  वीरेंद्र नरड़,  अजित दुधकनोज व अमोल कुथे ने कार्रवाई में सहयोग किया। 
 

Created On :   2 March 2021 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story