कोड नं. एक्टिव करते ही खाते से 97.5 हजार गायब

कोड नं. एक्टिव करते ही खाते से 97.5 हजार गायब
कोड नं. एक्टिव करते ही खाते से 97.5 हजार गायब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति को एयरटेल कंपनी का 413 रुपए का डी2एच रिचार्ज करना भारी पड़ गया। अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कोड भेजा, उसे एक्टिव करते ही खाते से 97 हजार 500 रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। जवाहर नगर, गली नं. 6, नागपुर निवासी पीड़ित संजू खेमचंद लिल्हारे ने हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। 

रिचार्ज नहीं होने पर किया था कस्टमर केयर को फोन :  संजू खेमचंद लिल्हारे ने हुड़केश्वर पुलिस को बताया कि उनके घर में एयरटेल कंपनी की डिश टीवी है। 1 अक्टूबर  दोपहर करीब 3.30 से शाम 4 बजे के बीच उन्होंने 413 रुपए का रिचार्ज मोबाइल से किया। पर यह रिचार्ज एक्टिव नहीं हुआ। उन्होंने कस्टमर केयर को एक्टिव रिचार्ज नहीं होने के बारे में शिकायत की। उनकी शिकायत के बाद 1 अक्टूबर को मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। उसने संजू से कहा कि तुमको रिचार्ज के पैसे वापस मिलेंगे। उसने संजू के मोबाइल पर एक काेड भेजा। इस कोड को एक्टिव करने के लिए उसने कहा। संजू ने दो-तीन बार उस कोड को एक्टिव करने की कोशिश की। बाद में उन्हें पता चला िक उनके बैंक खाते से 97 हजार 500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए। मोबाइल पर संदेश आने के बाद संजू लिल्हारे ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद 3 नवंबर को धारा 420 व सहधारा 66(सी)(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Created On :   5 Nov 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story