नागपुर होकर जाएगी कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन

Coimbatore-Hazrat Nizamuddin train will go via Nagpur
नागपुर होकर जाएगी कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन
नागपुर होकर जाएगी कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेलवे  नागपुर मंडल से चलने वाली  सुपरफास्ट त्योहार विशेष ट्रेन नंबर 06077 कोयम्बटूर-हज़रत निज़ामुद्दीन 3 से 31 जनवरी तक चलेगी। इसी प्रकार विशेष ट्रेन नंबर 06078 हज़रत निज़ामुद्दीन-कोयम्बटूर 6 जनवरी से 3 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन चलेगी। गाड़ी में कुल 22 कोच रहेंगे, जिसमें एसी, 1, 2, 3 टीयर और स्लीपर कोच होंगे। इस गाड़ी का किराया सामान्य से 1.3 गुना अधिक रहेगा।

गाड़ियों का समय : 06077 नं. ट्रेन 3 से 31 जनवरी तक रविवार शाम 4.15 बजे कोयम्बटूर से रवाना होकर  बल्लारशाह दूसरे दिन शाम 5.15 बजे पहुंच कर नागपुर रात 8.55  बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी बैतूल रात 11.28 बजे पहुंचते हुए हज़रत निज़ामुद्दीन तीसरे दिन दोपहर 2.15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 06078 नंबर ट्रेन 6 जनवरी से 3 फरवरी तक सप्ताह मे एक दिन प्रति बुधवार को सुबह 7 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन से रवाना होकर बैतूल रात 8.28 बजे पहुंचेगी। नागपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के आने का समय रात 11.25 बजे रहेगा। यह गाड़ी बल्लारशाह में मध्यरात्रि 02.30 बजे पहुंच कर कोयम्बटूर में तीसरे दिन सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी। 

ओखा-हावड़ा-ओखा के समय में वृद्धि
रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 02905/02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलाई जानेवाली थी। इस गाड़ी के परिचालन में 2 फरवरी तक विस्तार  किया  गया है। 31 जनवरी तक प्रति रविवार को 03, 10, 17, 24 एवं 31 तक चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रति मंगलवार को 05, 12, 19 एवं 26 जनवरी तथा 02 फरवरी, 2021 तक चलेगी । इस गाड़ी में 5 एसी थ्री टीयर, 1 एसी टू टीयर, 10 स्लीपर, 2 एसएलआर  4 सामान्य तथा 1 पेंट्रीकार सहित कुल 23 कोच होंगे। इस गाड़ी में आरक्षित टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर की अवधि बढ़ाई
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी  तक चलाई जानी थी, इस गाड़ी का परिचालन 30 जनवरी तक बढ़ाया गया है । ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रति बुधवार व गुरुवार को 06, 07, 13, 14, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी तक चलेगी । ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रति शुक्रवार व शनिवार को 08, 09, 15, 16, 22, 23, 29 एवं 30 जनवरी तक चलेगी।

Created On :   31 Dec 2020 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story