- Home
- /
- फल-सब्जियों के लिये बनेगी कोल्ड...
फल-सब्जियों के लिये बनेगी कोल्ड स्टोरेज चेन : शिवराज

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश में प्याज, आलू, फल-सब्जियों के लिये कोल्ड स्टोरेज श्रृंखला बनाई जायेगी। इसके साथ ही मार्केटिंग पर ध्यान दिया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में एग्रीकल्चर टास्क फोर्स की बैठक के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विशिष्ट उत्पादों जैसे मालवा के आलू, शरबती गेहूं, नर्मदा किनारे के क्षेत्र में उत्पादित होने वाली तुअर दाल, नीमच के जीरन में पैदा होने वाली एक कली की लहसुन की मार्केटिंग की जायेगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह के उपाय किये जायेंगे। दीर्घकालिक उपाय में भण्डारण क्षमता बढ़ाई जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों की उपज का मूल्य गिरने की समस्या सामने आई है, इसके समाधान की आदर्श व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा उत्पादन बढ़ने के बाद भी किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलने की समस्या सामने आई है। इसके लिये तात्कालिक रूप से प्याज आठ रूपये प्रति किलो तथा तुअर, उड़द, मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। इसके बाद भी समस्या के समाधान के लिये दीर्घकालिक उपाय आवश्यक है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि किसान कृषि उत्पादों के मूल्यों के उतार-चढ़ाव से प्रभावित न हो, ऐसी व्यवस्था की जाये। वहीं वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा प्याज और टमाटर जैसे उत्पादों की प्रोसेसिंग इकाई जिलों में स्थापित हो। बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य, पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा, उद्यानिकी राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा उपस्थित थे।
Created On :   14 July 2017 2:28 PM IST