- Home
- /
- मतदान कराकर लौटे कर्मचारियों का...
मतदान कराकर लौटे कर्मचारियों का कलेक्टर ने किया पुष्पहारों से स्वागत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। टेंशन और डर से भरे चेहरे मतदान केंद्रों में मतदान कराने के बाद लौटी पोलिंग पार्टियों की यही तस्वीर अक्सर सामने आती थी। थकी मांदी टीमों के हाल ऐसे रहते थे जैसे बंजारे लौटे हों।इसी डर के चलते कर्मचारी हमेशा चुनाव ड्यूटी से बचते थे लेकिन इस बार नजारा बिल्कुल बदला हुआ था। चुनाव के बाद वापस लौटी पार्टी हंसी ठिठोली करते दिखे । रिलैक्स मूड में अपनी ईवीएम मशीनें जमा कीं हिसाब किताब बनाया और फुर्सत से बैठ गई । मतदान दलों के लौटते ही कलेक्टर छवि भारद्वाज ने सभी कर्मचारियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस स्वागत ने कर्मचारियों की थकान को फील गुड में बदल दिया।
पहले थी टेंशन
इस बार मतदान की बेहतर हुई तस्वीर को कर्मचारियों ने भास्कर के साथ भी साझा किया पहली बार मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए कर्मचारियों खासकर महिला कर्मचारियों ने बताया है कि सीनियर के साथ बातचीत में चुनाव करने के जो फीडबैक मिल रहे थे उससे टेंशन थी लेकिन हमारे अनुभव कुछ और ही रहे । बिना किसी टेंशन के आसानी से मतदान हो गया । खाने पीने और रहने की व्यवस्था ही परफेक्ट थी ।हर प्रक्रिया में समय की पाबंदी के चलते भी बिना किसी परेशानी की इस महापर्व की कार्रवाई पूरी हुई । पुरानी व्यवस्थाओं में ड्यूटी कर चुके कर्मचारियों ने भी कहा कि समानों की वितरण से लेकर रहने खाने परिवहन और सामान जमा करने की प्रक्रिया इस बार परफेक्ट थी । ऐसी व्यवस्थाओं में हम हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।
दो कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
मतदान पेटी जमा करने के दौरान रात करीब 10: 00 बजे दो कर्मचारियों की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसमें से एक कर्मचारी पनागर क्षेत्र से लौटे थे तभी उनकी बेचैनी बढऩे लगी उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही एक सिपाही की भी तबीयत बिगड़ी।
देर रात लौटने वाले हुऐ परेशान
जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने गई पोलिंग पार्टियां देर रात तक लौटती रहीं । रात तक सामानजमा करने का काम चलता रहा। मतदान दलों का कहना था कि मतदान सामग्री वितरण के दौरान इतना परेशान नहीं होना पड़ा था जितना परेशान सामग्री जमा करने में होना पड़ रहा है । सामग्री जमा करने में पसीने छूट गए दो से 3 घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। ड्यूटी करने के बाद दलों से बसों से दलों की वापसी हुई ग्रामीण क्षेत्र से दलों का आना देर रात जारी रहा । दल के सदस्यों का कहना था कि सामग्री जमा करने के लिए काउंटर पर बैठे थे आपस में उलझ रहे थे।
नदिया के पार मरा मतदान केन्द्र
बस और अन्य साधनों से तो मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पंहुचाया गया लेकिन बरगी विधानसभा का एक मतदान केंद्र ऐसा भी था जहां मतदान दल को नाव से पहुंचाया गया यह मतदान केंद्र था कठोतिया।
Created On :   29 Nov 2018 2:02 PM IST