- Home
- /
- कलेक्टर ने पाइप लाइन बिछाने और पानी...
कलेक्टर ने पाइप लाइन बिछाने और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सौंपा दायित्व

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने पन्ना नगर में पेयजल संकट के निराकरण के लिए सुनहरा के कटरा ग्राम स्थित जल संसाधन विभाग के तालाब से लोकपाल सागर इंटेकवेल तक पाइप लाइन बिछाने और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग तथा जल निगम के महाप्रबंधक को 28 जून की शाम 6 बजे तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य सौंपा गया है। कटरा तालाब से लोकपाल सागर के इंटेकवेल तक नहर के साथ-साथ 6 किलोमीटर लंबाई की पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। 27 जून की शाम ०6 बजे तक कटरा तालाब से लोकपाल सागर तक पाइपलाइन के अलाईनमेंट लगाने का कार्य जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री 50 एचपी का मोटर व पाइपलाइन प्रदान करने का कार्य एवं कटरा तालाब में 50 एचपी का मोटर लगाने का कार्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा कटरा तालाब पर विद्युत उपलब्ध कराने का कार्य म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पन्ना के कार्यपालन यंत्री को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 29 जून को सुबह 8 बजे तक लोकपाल सागर से पाइपलाइन द्वारा पानी पहाडकोठी फिल्टर प्लांट तक लाने के कार्य के लिए तथा 27 जून से पन्ना एसडीएम एवं तहसीलदार और कोतवाली नगर निरीक्षक को पाइपलाइन की सुरक्षा व पाइपलाइन डालने के दौरान आने वाले समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है। संपूर्ण व्यवस्था के लिए एसडीएम पन्ना को प्रभारी नियुक्त किया गया हैए जबकि सीएमओ को सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   27 Jun 2022 4:10 PM IST