कलेक्टर ने कृषि महाविद्यालय परिसर व भवन का किया निरीक्षण

Collector inspected the campus and building of Agriculture College
कलेक्टर ने कृषि महाविद्यालय परिसर व भवन का किया निरीक्षण
पन्ना कलेक्टर ने कृषि महाविद्यालय परिसर व भवन का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क पन्ना। ग्राम लक्ष्मीपुर में शीघ्र ही कृषि महाविद्यालय का संचालन शुरू होगा। इसके लिए जिला प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस क्रम में आज अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर और भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओंं का जायजा लिया गया। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने महाविद्यालय परिसर में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर महाविद्यालय संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तय समयावधि में कॉलेज कैम्पस को विकसित करने की कार्यवाही करें। परिसर और भवन में आवश्यक साफ.-सफाई के साथ पेयजल व्यवस्था के लिए बोर कराने और पानी की टंकी लगवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा तत्काल रंगाई-पुताई, विद्युत सप्लाई और पौधरोपण एवं महाविद्यालय के नाम का बोर्ड लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय से आवश्यक समन्वय के निर्देश भी दिए। साथ ही पहुंच मार्ग एवं बाउण्ड्रीवाल दुरूस्त करने सहित प्रांगण से अनावश्यक सामग्री हटवाने के लिए कहा। विद्युत विभाग द्वारा महाविद्यालय भवन मेंं बिजली कनेक्शन का कार्य आज शाम पूर्ण कर लिया गया है। शेष विभागों के अधिकारियों को भी सौंपे गए दायित्वों का समय सीमा में जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   6 Jan 2023 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story