कलेक्टर एसपी ने नगर का भ्रमण कर अनलाक के गाईड लाईन का लिए जायजा कलेक्टर ने व्यापारियो से वैक्सीन लगवाने की अपील की!

कलेक्टर एसपी ने नगर का भ्रमण कर अनलाक के गाईड लाईन का लिए जायजा कलेक्टर ने व्यापारियो से वैक्सीन लगवाने की अपील की!
कलेक्टर एसपी ने नगर का भ्रमण कर अनलाक के गाईड लाईन का लिए जायजा कलेक्टर ने व्यापारियो से वैक्सीन लगवाने की अपील की!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह के द्वारा अनलाक के दौरान शहरी क्षेत्र के प्रमुख बाजारो का भ्रमण कर जहा अन लाक के गईड लाईनो का पालन करने की स्थिति का जायजा लिया गया।वही अनलाक के नियमो का पालन कराने मे लगे हुये अधिकारियो कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये कि व्यापारियो के साथ साथ सामंग्री क्रय करने वाले आम नागरिक मास्क अनिवार्य रूप से लगाये एवं सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करे।

नियमो का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध चलानी कार्यवाह कार्यवाही की जायेगी। साथ ही ऐसे दुकानदार जो समझाईस के बावजूद भी गाईड लाईन का पालन नही करते है उनकी दुकाने सील करे एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये। कलेक्टर श्री मीना ने अपने नगर भ्रमण पश्चात जिले के सभी व्यापारियो से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की गई।

उन्होने कहा कि अपने एव अपने परिवाजनो को वैक्सीन लगवाये साथ ही दुकान मे आने वाले ग्राहको को वैक्सीन लगाने एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे। उन्होने शहरी क्षेत्र के व्यापरियो को अवगत कराया कि अपना पंजीयन वैक्सीन लगवाने के लिए ऑन लाईन माध्यम से कराये। तथा ग्रामणी क्षेत्र के व्यापारी अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुचकर अपना रजिस्टेसन करा सकते है। लक्ष्य उम्र के लोग शत प्रतिशत टीकाकरण कराये ताकि इस महामारी को रोका जा सके।

Created On :   3 Jun 2021 7:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story