कलेक्टर ने शाहनगर एवं पवई का किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गत शुक्रवार को शाहनगर एवं पवई विकासखण्ड का भ्रमण किया। शाहनगर के नवीन बीआरसी भवन में आयोजित बैठक में विधायक प्रहलाद लोधी भी उपस्थित रहे। बैठक में विकासखण्डस्तरीय अधिकारियों के साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्रामों में सडक, पानी, बिजली सहित अन्य आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए सर्वे कराने तथा विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। विधायक श्री लोधी ने कहा कि विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस मौके पर शासकीय महाविद्यालय शाहनगर का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया। अधिवक्ताओं की समस्याएं भी सुनी गईं। इस दौरान एसडीएम रचना शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Created On :   15 Jan 2023 4:57 PM IST