कालेज शुरू, प्राध्यापकों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य, विद्यार्थियों को छूट

College started, corona check mandatory for professors, exempt students
कालेज शुरू, प्राध्यापकों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य, विद्यार्थियों को छूट
कालेज शुरू, प्राध्यापकों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य, विद्यार्थियों को छूट

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के आदेशानुसार  कॉलेजों ने प्रत्यक्ष कक्षाओं की शुरुआत की। लेकिन कैंपस में सीमित विद्यार्थियों की ही उपस्थिति नजर आई। कॉलेजों के प्रवेश द्वार पर कोरोना के बचाव से संबंधित दिशा-निर्देश अंकित किए गए थे। विद्यार्थियों को तापमान जांच कर अंदर छोड़ दिया गया। कॉलेज प्रबंधन ने अपने यहां सभी शिक्षकों की कोरोना जांच अनिवार्य की है। वहीं, विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी गई है। 

शहर के कुछ चुनिंदा कॉलेजों ने ही प्रत्यक्ष कक्षाएं लीं। अनेक कॉलेजों ने अपनी प्रत्यक्ष कक्षाएं 1 मार्च से लेने का फैसला लिया है। कॉलेजों ने विद्यार्थियों या उनके पालकों से किसी प्रकार का सहमति पत्र या फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मांगा है। एक कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी वयस्क होने के कारण उनके पालकों से सहमति का सवाल ही नहीं उठता। वहीं, विद्यार्थियों से कोरोना जांच या फिटनेस सर्टिफिकेट लेने का कोई अादेश नहीं आया है। प्राचार्यों के अनुसार, फिलहाल कुछ दिन ट्रायल बेसिस पर ही कॉलेज शुरू किए गए हैं। उनके यहां अनेक विद्यार्थी बाहर से पढ़ने आते हैं, जो कोरोनाकाल में अपने घर लौट गए थे। अब उन्हें लौटने में कुछ समय लगेगा। इसके बाद ही धीरे धीरे कॉलेजों में रौनक लौटेगी।

Created On :   16 Feb 2021 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story