कालेजों में चहल-पहल,कक्षाएं नहीं लगेंगी, कार्यालय के काम करने भर की परमिशन

Colleges will be revolving, classes will not be held, permission to do office work
कालेजों में चहल-पहल,कक्षाएं नहीं लगेंगी, कार्यालय के काम करने भर की परमिशन
कालेजों में चहल-पहल,कक्षाएं नहीं लगेंगी, कार्यालय के काम करने भर की परमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के कारण बीते मार्च से बंद पड़े कॉलेजों में चहल पहल शुरू हो गई है। कॉलेजों में प्रत्यक्ष कक्षाएं तो नहीं लगेंगी, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं लेने, रिजल्ट तैयार करने और अन्य कार्यालयीन काम करने की अनुमति दी गई है।  नागपुर शहर सीमा मे आने वाले कॉलेजों को मनपा के दिशा-निर्देशों के तहत रखते हुए 15 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही काम करने की अनुमति है।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर यह स्पष्ट किया है कि कॉलेजों को अपने स्थानीय जिलाधिकारी या मनपा द्वारा लागू निर्देशों का पालन करते हुए अपने स्तर पर स्टाफ को बुलाने का निर्णय लेना है।

यूनिवर्सिटी प्रभारी कुलसचिव डॉ. नीरज खटी द्वारा जारी इस पत्रक के अनुसार नागपुर यूनिवर्सिटी जल्द ही इस शैक्षणिक सत्र का एकेडमिक कैलेंडर जारी करेगा। 1 जून से अन-लॉकडाउन 1 लागू होने के बाद से ही शहर के कई कॉलेजों ने अपने शिक्षकों को बुलाना शुरू कर दिया था। विद्यार्थियों की कक्षाएं न होने से शिक्षकों को अल्टरनेट दिन बुला कर इक्का-दुक्का काम सौंपे जा रहे थे। 15 जून से उन्हें नए सेमिस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश हैं। अब सोमवार से नए सेमिस्टर की पढ़ाई भी शुरू होगी। इसके अलावा शिक्षकों को रिजल्ट भी तैयार करना है। ऐसे में एक लंबे वक्त के बाद कॉलेजों में चहल-पहल देखने को मिलेगी।

Created On :   15 Jun 2020 6:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story