- Home
- /
- बेलगाम बोलेरो ने ट्रेक्टर को मारी...
बेलगाम बोलेरो ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर, फिर घर में जा घुसी

डिजिटल डेस्क, सतना। जहां एक ओर बेलगाम दौड़ती बोलेरो ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसी और घर को धराशायी कर दिया, तो वहीं दूसरी ओर अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्तपाल में भर्तीं कराया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्जं करते हुए विवेचना में लिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जैतवारा थाना अंतर्गत चिल्ला गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार बोलेरो एक घर में घुस गई। जिससे घर के सामने का हिस्सा धराशायी हो गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब डेढ़ बजे कोठी की तरफ से आई बोलेरो क्रमांक एमपी-19टी-2840 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़े पावर ट्रैक कम्पनी के टै्रक्टर को ठोकर मारी, जिससे वह पीछे लुढ़क कर दीवार से भिड़ गया, इसके बाद भी बोलेरो की रफ्तार कम नहीं हुई और लहराते हुए कुछ मीटर आगे जाकर बसंतलाल सेन के घर में घुस गई। अचानक हुई घटना से बसंत और उसके परिजन की नीद टूट गई। पहले तो भूकम्प समझ कर बाहर की तरफ भागे, पर जब सड़क पर आए, तो घटना पता चली। बोलेरो चालक व उसके साथी गाड़ी छोड़कर मौके से पफ रार हो गए। इस हादसे में ट्रैक्टर मालिक व मकान मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। यह खैरियत रही कि इस में जनहानि नहीं हुई। पुलिया से गिरा हाईवा- इसी प्रकार कोठी थाना अंतर्गत पोड़ी के पास अनियंत्रित हाईवा रेलिंग तोड़ते हुए पुुलिया से नीचे गिर गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सतना-चित्रकूट रोड पर बुधवार देर रात किसी वाहन को ओवर टेक करने के प्रयास में चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे हाईवा लहराते हुए रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक व खलासी को काफी चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया था। खड़े ट्रक में घुसी कार, दो गंभीर वहीं एक और सड़क हादसे में सिंहपुर-कॉलिंजर मार्ग पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुुरुवार शाम को माल खाली करने के बाद चालक ने ट्रक क्रमांक एमपी-19एचए-2178 को ढाबे के पास खड़ा कर दिया था। रात लगभग 8 ़30 बजे कॉलिंजर की तरफ से आई सफेद रंग की अल्टो कार लहराते हुए ट्रक में पीछे से घुस गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक धर्मेन्द्र उरमलिया निवासी मौहारी और खनगढ़ निवासी रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। थाने के नजदीक हुई घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को निकालने में जुट गई। लेकिन कार इस कदर फंसी हुई थी कि खासी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह ट्रक और कार को अलग किया गया, तब जाकर दोनों लोगों को बाहर निकाला जा सका। गंभीर हालत के चलते तुरंत ही घायलों को एम्बुलेंस से नागौद रवाना किया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि घटना के करीब आधे घंटे पहले ही कार सिंहपुर से कॉलिंजर की तरफ गई थी।

Created On :   7 Dec 2018 6:03 PM IST