श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 7 को रंगारंग कार्यक्रम

Colorful program on 7th on Shri Agrasen Jayanti Mahotsav
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 7 को रंगारंग कार्यक्रम
आयोजन श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 7 को रंगारंग कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अग्रवंश के कुलपिता महाराजा अग्रसेन का जयंती महोत्सव श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में 7 अक्टूबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते जयंती एक दिन मनाई जाएगी। श्री अग्रसेन मंडल की अध्यक्षा उर्मिला अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुई बैठक में मुख्य संयोजिका शकुंतला अग्रवाल, रमा खेमुका को नियुक्त किया गया। सहसंयोजिका निर्मला गोयनका, अंजू अग्रवाल, प्रीति संघी, उषा जैन को बनाया गया। सभी महिला संस्थाओं की बहनों की भारी उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम लेने का निश्चय किया गया। इस उपलक्ष्य में "जियो और जीवन दो" संदेश रूपी कार्यक्रम दिया जा रहा है जिसकी प्रैक्टिस श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग में हो रही है। संयोजक मंडल में जिन बहनों को नाम देना है, वे जयश्री अग्रवाल, रजनी अग्रवाल के पास दर्ज करा सकते हैं।

7 अक्टूबर को सभी प्रतियोगिताएं दोपहर 1 से शाम 4.30 बजे तक श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में ली जाएगी। पूजा की आरती थाली सजाओ में संयोजिका सपना अग्रवाल, अंकिता रूइया हैं। वादविवाद प्रतियोगिता में विषय "कोरोना के दौरान तालाबंदी के फायदे व नुकसान" की संयोजिका कविता  अग्रवाल, सीमा अग्रवाल हैं। फैंसी ड्रेस की संयोजिका दीपा अग्रवाल, सुनीता भाऊका हैं। "जियो और जीवन दो" सांस्कृतिक कार्यक्रम 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम की संयोजिका जयश्री अग्रवाल, रजनी अग्रवाल हैं। श्री अग्रसेन जयंती का मुख्य कार्यक्रम श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में 7 अक्टूबर को शाम 7 बजे दीप प्रज्वलन के साथ महाराज अग्रसेन की पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ शुरू होगा। मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अग्रसेन मंडल की अध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल करेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उर्मिला अग्रवाल, कविता अग्रवाल, दीपेन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के बाद भोज होगा। अध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल ने सभी अग्रवंशजों से उपस्थित रहने की अपील की है।

 

Created On :   5 Oct 2021 5:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story