कॉम्बिंग ऑपरेशन : फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू

Combing operation: The arrest of the absconding accused started
कॉम्बिंग ऑपरेशन : फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू
अमरावती कॉम्बिंग ऑपरेशन : फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शहर में कानून सुव्यवस्था बरकरार रखने हेतु सोमवार की देर रात 10 थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस समय फरार दर्जनों आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है। जानकारी के मुताबिक आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने हेतु पुलिस विभाग द्वारा निरंतर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जाता है। ऐसे ही 31 जुलाई को श्रीगणेश की स्थापना की जानी है। इस 10 दिवसीय उत्सव में किसी भी तरह की अनुचित घटना घटित न हो, इसलिए पुलिस मुख्यालय अंतर्गत 10 थाना क्षेत्रों में सोमवार की देर रात कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। फरार दो आरोपी गिरफ्तार किए गए।जबकि पकड़ वारंट के 41 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं विविध मामलों में नामजद आरोपियों की कड़ी क्लास ली गई।  कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में की गई। जिसमें दो एसीपी, सभी थानेदार व 110 अधिकारी, कर्मचारियों का समावेश था। 

Created On :   24 Aug 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story