- Home
- /
- भाजपा में आ जाओ, जल्द ही मंत्री भी...
भाजपा में आ जाओ, जल्द ही मंत्री भी बन जाओगी...

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सांसद नवनीत राणा को मंच से मंत्री बनने का खुला ऑफर देते हुए, अब हमारे साथ आकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा संभालिए। आप यहां आ जाओगी तो जल्दी ही मंत्री भी बन जाओगी। यह बात विधायक प्रवीण पोटे ने एक निजी कार्यक्रम में कही। इस दौरान मंच पर बैठीं सांसद राणा मुस्कुरा रही थीं। जबकि कार्यक्रम में बैठे अन्य लोग विधायक पोटे के इस प्रस्ताव से आश्चर्यचकित हो रहे थे।
विधायक पोटे ने कहा कि हमने तो आपके लिए पूरी थाली (प्रस्ताव) तैयार कर के रखी है। आपको उसमें से क्या लेना है, कितना मीठा लेना है, यह आप तय करिए। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि आपके लिए हमनेे तो अपना प्रस्ताव रख दिया। अब आपको क्या निर्णय लेना है यह आपको ही तय करना है। इस दौरान पोटे ने भाजपा और सांसद की नजदीकी की चर्चा करने के साथ ही तारीफ भी की। वहीं, सांसद राणा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि जब समय ठीक होगा तो सभी ठीक होगा। विधायक मुझसे बड़े हैं हो सकता है वह आशीर्वाद देना चाहते हों।
बावनकुले ने भी दिए थे संकेत : कुछ दिन पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अमरावती दौरे में कहा था कि अमरावती से अगला सांसद भाजपा का होगा। राणा दंपति के भाजपा में जाने की चर्चा काफी समय से चल रही है, लेकिन फिलहाल कोई अधिकारिक घोषणा करने को तैयार नहीं है।
बड़े नेता करेंगे तय
भाजपा में बड़े स्तर पर इस तरह के निर्णय होते हैं, वरिष्ठ नेता ही यह तय करेंगे। भाजपा से सांसद की निकटता के चलते मैंने प्रवेश और मंत्री बनाने वाली बात कही। मुझे पार्टी ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी है। प्रवीण पोटे, विधायक
Created On :   6 Sept 2022 10:48 AM IST