- Home
- /
- अपॉइंटमेंट लेकर ही ईपीएफओ कार्यालय...
अपॉइंटमेंट लेकर ही ईपीएफओ कार्यालय आएं : विकास कुमार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफआे) नागपुर के क्षेत्रीय आयुक्त विकास कुमार ने स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण के कारण 50 फीसदी स्टाफ कार्यालय में उपस्थित रहता है। क्लेम के लिए आने वाले लोग अपॉइंटमेंट लेकर ही कार्यालय आएं। बगैर अपॉइंटमेंट लिए कार्यालय के अंदर या बाहर भीड़ जुटाना कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि क्लेम के लिए आॅनलाइन आवेदन की व्यवस्था है।
आनलाइन ही अपॉइंटमेंट की तारीख मिलती है आैर तय तारीख पर ही कार्यालय आना चाहिए। जिन्हें अपॉइंटमेंट मिली, उन्हें कार्यालय में आने दिया जाता है। कोरोना गाइडलाइन के तहत भीड़ जमा करना मना है। क्लेम के लिए आवेदन करने से लेकर सेटलमेंट (खाते में राशि जमा करना) तक सारा काम आॅनलाइन ही होता है। कार्यालय में लेटर बॉक्स रखा है जिसमें दस्तावेज डाल सकते हैं। प्रत्येक प्रक्रिया की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाती है।
Created On :   16 July 2021 2:06 PM IST