फोन पर कह रहे गुवाहाटी आ जाओ मंत्री बनवा दूंगा

Come to Guwahati saying on the phone, I will get a minister made
फोन पर कह रहे गुवाहाटी आ जाओ मंत्री बनवा दूंगा
देवेंद्र भुयार ने दी जानकारी फोन पर कह रहे गुवाहाटी आ जाओ मंत्री बनवा दूंगा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। मोर्शी से स्वाभिमान पक्ष के विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा कि असम के गुवाहाटी में ठहरे महाविकास आघाड़ी सरकार के 3-4 विधायकों ने मुझसे फोन पर संपर्क किया। वह बार-बार कह रहे हैं कि गुवाहाटी आ जाओ। हमारा साथ दोगे तो तुम्हें मंत्री बनवा दूंगा। यह बात उन्होंने फोन पर दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान कही। विधायक भुयार का कहना है कि उनको लगातार मंत्री पद का लालच दिया जा रहा है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया कि उनको कौन-सा मंत्रालय देने का वादा किया जा रहा है। विधायक भुयार से जब फोन करने वाले लोगों के नाम पूछे तो उन्होंने राजनीतिक कारण बताकर नाम बताने से इंकार कर दिया। हालांकि इतना जरूर कहा कि यह सब घटनाक्रम भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर किया जा रहा है। ईडी का जोर दिखाकर करवाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ हैं। वह किसी की लालच में आकर कहीं नहीं जाएंगे। यह सारा घटनाक्रम सिर्फ 4 दिन चलेगा। इसके बाद सभी बागी विधायक मातोश्री पर दिखेंगे और भाजपा का षड़यंत्र का पर्दाफाश हो जाएगा।

यह है मामला
शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत कर दी है। वह 30 से अधिक विधायकों के साथ पहले सूरत पहुंचे थे और यहां से गुवाहाटी पहुंच गए। शिवसेना सहित निर्दलीय और अन्य पक्ष के करीब 50 विधायक गुवाहाटी पहुंच गए हैं। इससे महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार संकट में आ गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामला बिगड़ता देख सरकारी बंगला “वर्षा’ खाली कर दिया। इसके पहले कहा कि यदि शिवसैनिक कहेंगे तो मुख्यमंत्री और पक्ष प्रमुख का पद तक छोड़ दूंगा।
 

Created On :   24 Jun 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story