अवैध कटाई मामले में आरामशीन सील, दो को चेतावनी

Comfortable seal in illegal harvesting case, warning to two
अवैध कटाई मामले में आरामशीन सील, दो को चेतावनी
वन विभाग ने की कार्रवाई अवैध कटाई मामले में आरामशीन सील, दो को चेतावनी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वन विभाग की ओर से तीन आरामशीन संचालकों के खिलाफ पेड़ों की अनियमित कटाई को लेकर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में आरामशीन सील करने के साथ ही दो आरामशीन संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ा दिया गया है। किंतु एक ही मामले में वन विभाग की दोहरी कार्रवाई को लेकर आरामशीन संचालकों की ओर से दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी वन विभाग पर लगाया जा रहा है। 

किसी भी पेड़ की कटाई से लेकर उसके आरामशीन तक पहुंचने तक वन विभाग के साथ ही पर्यावरण संवर्धन तथा अन्य विभागों की अनुमति लेना आवश्यक है। किंतु अमरावती शहर के गांधी नगर स्थित कुछ आरामशीन केंद्रों पर बिना अनुमति के ही पेड़ों की कटाई करने की शिकायत वन विभाग को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वन विभाग ने गांधी नगर व बेलपुरा स्थित आरामशीन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के नियमों के अनुसार किसी भी परिवार में लाइसेंस धारक की मृत्यु होने के बाद जब तक लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर हस्तांतरित नहीं किया जाता उस वक्त तक आरामशीन में पेड़ों की कटाई प्रतिबंधित रहती है। ऐसे में वनविभाग की ओर से इन मशीनों को सील कर दिया जाता है। 
 

Created On :   15 Jan 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story