- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Coming from Jabalpur and stealing expensive sports cycles in Bilaspur
बिलासपुर: जबलपुर से आ कर बिलासपुर में चुराता था महंगी स्पोर्ट्स साइकिलें

डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। पुलिस ने जबलपुर निवासी एक ऐसे बदमाश युवक को गिरफ्तार किया है जो जबलपुर से यहां आ कर महंगी स्पोट्स साइकिलें चुराता था। चोर की पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के धमधा थाना क्षेत्र के गोसलपुर निवासी दीपक कुमार गोंड (33) के रूप में हुई है, उसके साथ दो खरीदार भी गिरफ्तार किए गए हैं। तोरवा थाना पुलिस ने आरोपियों से आठ साइकिलें भी बरामद की हैं।
टे्रन से आता था साइकिल चुराने
टीआई फैजूल शाह ने बताया कि रेलवे ग्राउंड और आसपास के इलाकों से पिछले कुछ समय से लगातार साइकिल चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं थीं। बच्चे वहां खेलने आते और इस बीच उनकी साइकिलें चोरी हो जाती थी। शिकायतों के बाद पुलिस ने संदेहियों पर नजर रखना शुरू किया। दीपावली से एक दिन पहले पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। वह महंगी साइकिल से घूम रहा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दीपक कुमार गोंड (गोसलपुर - जबलपुर) ट्रेन से बिलासपुर आता था और रेलवे ग्राउंड के पास साइकिल चोरी करता था। चोरी की साइकिल को वह रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड में रखकर लौट जाता था।
मजबूरी बता कर बेच देता था साइकिल
पुलिस के अनुसार दीपक चोरी की साइकिल चोरी स्टेशन की पार्किंग में रखने के बाद वापस जबलपुर लौट जाता था। वहां से वह साइकिल लेने के लिए दोबारा आता था। इस दौरान ग्राहक खोजकर अपनी पारिवारिक मजबूरी बताकर साइकिलों को कम कीमत में बेच देता था। उसके बताए अनुसार पुलिस ने कोनी क्षेत्र के सेंदरी की श्रृंगार सिटी निवासी अजय कुमार केंवट (30) व सकरी क्षेत्र के पोड़ी निवासी अतुल कौशिक (24) को भी पकड़ा है। दोनों ने उससे साइकिल खरीदी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों से चोरी की 8 साइकिलें बरामद की हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
नवाचार: छतीसगढ़ में अब पीपीपी मोड पर खोले जाएंगे कॉलेज
रायपुर: छग में आरक्षण पर नए विधेयक की राह में ‘ओबीसी’ का रोड़ा
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़िया गौरव के ध्वजवाहक भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ एनएएन घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट से ईडी- जमानत देने से दो दिन पहले सीएम से मिले जज
छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल सबसे अच्छे सीएम के रूप में उभरे