जिला व सत्र न्यायालय में कामकाज शुरू,  अर्जेंट मामलों की सुनवाई

Commencement of work in District and Sessions Court, hearing of urgent cases
जिला व सत्र न्यायालय में कामकाज शुरू,  अर्जेंट मामलों की सुनवाई
जिला व सत्र न्यायालय में कामकाज शुरू,  अर्जेंट मामलों की सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बाधित न्यायालय का काम पुन: शुरू हो गया है।  जिला व सत्र न्यायालय में प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ऐसे दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं। वहीं न्यायालय के क्रम अनुसार ऑड-इवन का पालन करते हुए सुनवाई रखी जा रही है। फिलहाल केवल अर्जेंट मामलों की सुनवाई ली जा रही है। 

अधिकांश बार रूम बंद
सोमवार को न्यायालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर आया। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही वकीलों को कोर्ट इमारत में दाखिल होने की अनुमति दी गई। करीब 10 प्रतिशत वकील ही कोर्ट आए थे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल सतुजा ने बताया कि कोर्ट के कामकाज को गति देने के लिए संगठन हाईकोर्ट के प्रशासकीय न्यायमूर्ति और प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश को निवेदन सौंप कर  कोर्ट में नियमित फाइलिंग अौर वकीलों को कोर्ट में बैठने की अनुमति देने की प्रार्थना करेगा। 
 

Created On :   9 Jun 2020 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story