- Home
- /
- बड़े बकाएदारों की संपत्ति कुर्क...
बड़े बकाएदारों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, वाणिज्यिकर कर विभाग ने तैयार की सूची

डिजिटल डेस्क शहडोल । वाणिज्यिकर विभाग बड़े बकाएदारों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की तैयारी कर रहा है। इसकी सूची तैयार कर ली गई है। शहडोल सर्किल में ऐसे करीब 10 बड़े व्यवसायी बताए जा रहे हैं, जिन पर लाखों रुपए का टैक्स बकाया है। विभाग के मुताबिक यह टैक्स 2013-14 और 2014-15 का है। कर जमा न करने वाले में ठेकेदार और व्यवसायी शामिल हैं। इनको विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन इन्होंने बकाया टैक्स जमा करने में रुचि नहीं दिखाई है। अब इनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदारों की जेसीबी सहित अन्य मशीनें जब्त की जाएंगी। दुकान, मकान कुर्क किए जाएंगे। स्टोन क्रेशर वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पंजीयक को सौंपी सूची
विभाग ने जिला पंजीयक को भी कर चोरी करने वालों की सूची सौंपी है। इनकी संपत्ति की बिक्री आदि पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। वाणिज्यिक कर विभाग शहडोल सर्किल के असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल ने बताया हाल ही में हमने विराट कंस्टक्शन कंपनी का भोपाल स्थित खाता सीज कराया है। कंपनी का एक करोड़ 13 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। कंपनी ने शहडोल में कई कंस्टक्शन के काम किए हैं। हमने पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर कंपनी को भुगतान विभाग में जमा कराने के लिए कहा है।
ये हैं कुछ बड़े बकाएदार-ग्लेड स्टोन लॉयल इम्प्लाई कंपनी नौरोजाबाद पर 2014-15 का वैट 11 लाख 71 हजार 458 रुपए और प्रवेश कर 2 लाख 81 हजार 328 रुपए बकाया है। इसी तरह आरवीएस प्रोजेक्ट शहडोल पर 2014-15 का वैट 11 लाख 71 हजार 458 रुपए और प्रवेश कर 2 लाख 81 हजार 128 रुपए बकाया है। मेसर्स राहुल इंटरप्राइजेज पाली पर 2013-14 का वैट 21 लाख 12 हजार 442 रुपए और प्रवेश कर 3 लाख 43 हजार 781 रुपए बकाया है।
Created On :   9 March 2018 2:32 PM IST