औरंगाबाद में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के लिए बनी समिति

Committee formed for Chhatrapati Shivaji Maharaj Memorial in Aurangabad
औरंगाबाद में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के लिए बनी समिति
औरंगाबाद में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के लिए बनी समिति

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  औरंगाबाद के सोयगांव तहसील के फर्दापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का निर्माण के लिए जिले के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्मारक समिति बनाई गई है।  राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।  शासनादेश के अनुसार स्मारक के निर्माण कार्य और निगरा नी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 सदस्यों की समिति बनाई गई है। यह समिति स्मारक के निर्माण कार्य के प्रारूप की छानबीन कर स्मारक नीति के अनुसार प्रस्ताव की जांच करेगी।

स्मारक निर्माण कार्य प्रारूप समिति की सिफारिशों के साथ सरकार के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगी। स्मारक समिति के सदस्य के रूप में शिवसेना के विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे, सिल्लोड के उपनगराध्यक्ष समीर सत्तार, औरंगाबाद के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, औरंगाबाद की ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के महावितरण के अधीक्षक अभियंता समेत अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है। जबकि समिति में निमंत्रित सदस्य के रूप में औरंगाबाद के सिल्लोड से नरेंद्र पाटील, अशोक सूर्यवंशी, अरुण शिंदे, देविदास लोखंडे, फुलंब्री के किशोर बंलाडे, सोयगांव के राजेंद्र राठोड, उस्मान खान युसूफ फान पठान, पैठण के जीतसिंह करकोटक, समेत अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य सचिव जिला नियोजन अधिकारी होंगे। 

Created On :   19 Jan 2021 8:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story