- Home
- /
- CLAT - 2019 : ऑफलाइन मोड में होगा...
CLAT - 2019 : ऑफलाइन मोड में होगा क्लैट, एक्सपर्ट ने क्रैक करने के दिए टिप्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश की 19 लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए होने वाला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) इस बार 12 मई-2019 को ऑफलाइन मोड में होगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक क्लैट की प्रिपरेशन के लिए स्टूडेंट्स नई इंफॉर्मेशन जुटाने के साथ दिसंबर की शुरुआत से यदि रिवीजन भी शुरू कर दें, तो अच्छे स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।
एक्सपर्ट हर्ष गंगरानी ने कहा- जो स्टूडेंट्स क्लैट की तैयारी कर रहे हैं, वे नई इंफॉर्मेशन जुटाने की रेगुलर प्रोसेस के साथ कम से कम एक घंटे का समय पूरे सिलेबस के रिवीजन पर भी दें। कोशिश करें कि, दिसंबर फर्स्ट वीक से सप्ताह में एक मॉक टेस्ट भी दें। यहां ध्यान देने की जरूरत है कि, मॉक टेस्ट किस तरह देने हैं। आप एक की जगह वीक में 3 या 4 मॉक टेस्ट देकर सोच रहे हैं कि, आपकी प्रिपरेशन ज्यादा अच्छी होगी, तो यह गलत है। इसके बजाय वीक में सिर्फ एक या दो मॉक टेस्ट दें और इसे एनालाइज करें। आपको कितना समय लगा, कितने सवाल आपको अच्छे से आ गए और किस सेक्शन में मुश्किल हुई। बिना एनालाइज किए मॉक देते रहने से इम्प्रूवमेंट आना मुश्किल है।
तीन भागों में बांटें सब्जेक्ट
एक्सपर्ट आलोक पाण्डेय ने बताया, जनवरी से सभी बच्चे तैयारी शुरू कर देते हैं, इसलिए जो एक्स्ट्रा मेहनत का समय है, वह बस दिसंबर ही है। कोशिश करें कि, लीगल एप्टीट्यूड के रोज कम से कम 50 सवाल हल करें, वो भी टाइमर लगा कर, ताकि आपको पता हो कि, आप रीजनिंग बेस्ड इन सवालों को कितनी देर में और कितने सही ढंग से हल कर पा रहे हैं। अपने सब्जेक्ट को मजबूत टॉपिक, कमजोर टॉपिक और सबसे कमजोर टॉपिक तीन पार्ट में डिवाइड करें, ताकि समझ में आए कि, आपको पेपर में किस ग्रुप के सवालों को बिलकुल छोड़ देना है, किन पर मेहनत करनी है। क्लैट में 150 से 140 के बीच स्कोर करने पर आपको एनएलयू बंगलुरु मिल जाती है। कम से कम 2 बार प्रीवियस ईयर के पेपर पूरे-पूरे सॉल्व कर लें।
Created On :   6 Dec 2018 2:23 PM IST