ट्रेन में यात्रियों का हंगामा, बिजली नहीं होने की शिकायत

Commuters complain of lack of electricity
ट्रेन में यात्रियों का हंगामा, बिजली नहीं होने की शिकायत
ट्रेन में यात्रियों का हंगामा, बिजली नहीं होने की शिकायत

डिजिटल डेस्क,कटनी। बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस में यात्रियों ने जमकर हंगाम किया। जिसके कारण ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पर एक घंटा खडी रही।दरअसल ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में कई बोगियों में बिजली नहीं है और नलों में पानी नहीं आ रहा।

शहडोल से कटनी तक आने के दौरान कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया। इसके बाद यात्रियों ने साउथ स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। रेलवे कर्मचारियों ने यह कहकर टाल दिया कि आगे स्टेशन में लाइट सुविधा को देखते हुए सुधार कार्य किया जाएगा, जबकि बिलासपुर से चलते समय भी इस बोगी में बिजली नहीं थी। ऐसे ही करते-करते ट्रेन कटनी मुड़वारा स्टेशन तक पहुंच गई। जहां यात्रियों ने हंगामा किया।

Created On :   18 July 2017 8:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story