- Home
- /
- जांच के दायरे में आई शिवसेना सांसद...
जांच के दायरे में आई शिवसेना सांसद संजय राऊत की बेटियों की कंपनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । एफएसआई घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राऊत की बेटियों की कंपनी भी जांच के दायरे में आ गई है। ईडी की छानबीन में खुलासा हुआ है कि 1034 करोड़ रुपए के पत्राचाल एफएसआई घोटाले का कुछ पैसा मैगपाई डीएफएस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में भी पहुंचा था शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की बेटियां पूर्वशी और विधिता इसकी निदेशक हैं। कंपनी के दस्तावेजों के मुताबिक दोनों बहने वाइन डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ी इस कंपनी में पिछले 16 सालों से हिस्सेदार हैं। ईडी ने इस कंपनी के निदेशक सुजीत पाटकर के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। बुधवार को ही इस मामले में ईडी ने मनी लांडरिंग के मामले में संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत को गिरफ्तार किया है। इसके बाद प्रवीण के करीबी पाटकर के ठिकानों की तलाशी ली गई। इससे पहले मंगलवार को प्रवीण के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को उसे गिरफ्तार किया गया था।
राऊत की पत्नी ने लिया था 55 लाख का बिना ब्याज कर्ज
प्रवीण की पत्नी माधुरी और संजय राऊत की पत्नी वर्षा अवनी नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी में हिस्सेदार थीं। वर्षा ने दादर में फ्लैट खरीदने के लिए माधुरी से बिना ब्याज के 55 लाख रुपए का कर्ज लिया था। जो पैसे दिए गए थे वह पीएमसी बैंक और एचडीआईएल घोटाले से हासिल किए गए थे इसलिए ईडी ने दोनों से मामले में पूछताछ की थी। वर्षा ने दावा किया था कि उन्होंने पैसे लौटा दिए थे।
Created On :   3 Feb 2022 8:42 PM IST