38 लाख रूपए से अधिक की प्रतिकर राशि वितरित

डिजिटल डेस्क पन्ना। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भावना साधौ की अध्यक्षता व जिला न्यायाधीश सह सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की सदस्यता में गठित कमेटी द्वारा म.प्र. अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 के तहत प्रतिकर राशि का वितरण किया गया है। वर्ष 2022 में विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त सभी 25 प्रकरणों का निराकरण कर अपराध पीडित 17 व्यक्तियों को 38 लाख 78 हजार रूपए की प्रतिकर राशि वितरित की गई। वर्षांत में कोई प्रकरण लंबित नहीं रहा। सचिव श्री पाटीदार द्वारा प्रतिकर राशि संबंधी आवेदनों पर तत्काल जांच उपरांत संबंधित आरक्षी केन्द्रों तथा पीडित व्यक्तियों से वांछित दस्तावेज प्राप्त कर जांच के बाद कमेटी के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की कार्यवाही की गई। इस कारण सभी पीडित व्यक्तियों के शत प्रतिशत प्रकरण निराकृत होकर प्रतिकर राशि मिल सकी और योजना का लाभ प्राप्त हुआ।
Created On :   7 Jan 2023 4:36 PM IST