- Home
- /
- रास्ते के काम में हस्तांतरित की गई...
रास्ते के काम में हस्तांतरित की गई जमीन का नहीं मिला मुआवजा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले की नांदगांव खंडेश्वर तहसील के जावरा मोलवन, खंडाला खुर्द व पलसमंडल इस रास्ते के काम के लिए वर्ष 2007 में किसानों की खेत जमीन हस्तांतरित की गई थी। किंतु इस जमीन का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिला है। इस कारण स्थानीय किसानों ने शुक्रवार 12 अगस्त से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। तहसील के जावरा मोलवन, खंडाला खुर्द व पलसमंडल इस रासते के काम के लिए वर्ष 2007 में स्थानीय किसानों की जमीनें आवंटित की गई थी। इस जमीन के मुआवजे को लेकर प्रशासनीक स्तर पर काफी वर्षो तक विवाद शुरू था।
खंडाला खुर्द के जिन किसानों की खेत जमीन आवंटित की गई थी उन्हें तत्काल मुआवजा दिया गया। किंतु जावरा मोलवन के किसानों को अभी तक रकम नहीं मिलने से उन्होंने चांदुर रेलवे उपविभागीय अभियंता, बडनेरा सार्वजनिक लोकनिर्माण उपविभाग के अधिकारी तथा जिलाधिकारी कार्यालय से पत्र व्यवहार किया था। किंतु उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिलने के कारण 12 अगस्त से इस गांव के किसान डॉ. मधुकर दहातांेडे, रवींद्र थोरात, पंुडलिकराव दहातोंडे, अरवींद दहातोंडे, पांडुरंग थोरात, महेंद्र दहातोंडे, सुरेेंद्र दहातोंडे, कांतेश्वर थोरात, राजेंद्र दहातोंडे व अमित दहातोंडे ने 12 अगस्त से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू किया है।
Created On :   13 Aug 2022 2:38 PM IST