बिजली बिल को लेकर सीएम के विरुद्ध 25 थानों में शिकायत

Complaint against CM regarding electricity bill in 25 police stations
बिजली बिल को लेकर सीएम के विरुद्ध 25 थानों में शिकायत
बिजली बिल को लेकर सीएम के विरुद्ध 25 थानों में शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार का निषेध किया।  निषेध प्रदर्शन के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध सीताबर्डी पुलिस थाने सहित 25 थानों में शिकायत दी। पार्टी की ओर से कहा गया कि, 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने घोषणापत्र में बिजली बिल में राहत देने का वचन दिया था। 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत कम बिल देने का वचन दिया था। इस आश्वासन का वीडियो, पत्रक, भाषण, ट्वीटर विविध माध्यम से प्रसार हुआ है।

3 रु. प्रति यूनिट की बिजली 15 रुपए में 
राज्य की सत्ता संभालने के बाद शिवसेना की ओर से बिजली बिल के मामले में राहत नहीं दी गई। चुनाव के समय दिए गए वचन को पूरा नहीं किया गया। जनता से धोखाधड़ी की गई। 3 रुपए प्रति यूनिट के प्रमाण से तैयार होने वाली बिजली 15 रुपए प्रति यूनिट से दी जा रही है। कानून के प्रावधान का हवाला देते हुए कहा गया कि, चुनाव में जनता को दिया गया वचन पूरा नहीं करना धोखाधड़ी है।

आप के कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह
महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करके कार्यकर्ताओं ने शहर में सत्याग्रह आंदोलन किया।  25 से अधिक पुलिस थानों में मुख्यमंत्री के विरुद्ध शिकायत दी । कार्यकर्ताओं में देेवेंद्र वानखेड़े, जगजीतसिंह, अशोक मिश्र, कविता सिंघल, शंकर इंगोले, भूषण ढाकुलकर सहित अन्य शामिल थे।

Created On :   3 Oct 2020 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story